जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुलाबी शहर के पास देखने जा सकते हैं ये जगहें
जयपुर के नज़दीक इन पॉइंट्स को भी कैप्चर कर रंगीलो राजस्थान को बखूबी देख सकते हैं
Places to Visit Near Rajasthan
Places near Jaipur:
राजस्थान घूमने की बात आती है तो सबसे पहले जयपुर का नाम आता है। अगर आप राजस्थान देखने की शुरुआत जयपुर से कर रहे हैं तो क्या आपको पता है कि इसके आसपास टूरिस्ट स्पॉट कौन-कौन से हैं?
अगर आप जयपुर की ट्रिप बना रहे हैं तो आप जयपुर के 200 किमी के दायरे में आने वाले इन पॉइंट्स को भी कैप्चर कर सकते हैं और रंगीलो राजस्थान को बखूबी देख सकते हैं।
ALSO READ: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की यात्रा को बनाइए यादगार
बेहद खास है अजमेर
बात खूबसूरती की हो या धार्मिक महत्व की, अजमेर दोनों ही मामलों में किसी से कम नहीं है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाने वालों का तो यहां हर वक्त तांता लगा रहता है। इसके अलावा अढाई दिन का झोपड़ा, फाय सागर, तारागढ़ का किला, नसियां मंदिर और आना सागर झील भी देखने लायक हैं। यह शहर जयपुर से महज 130 किमी दूर है।
पुष्कर है खूबसूरत
पुष्कर जयपुर से महज 140 किमी दूर है और अजमेर से बिल्कुल लगा हुआ है। पूरी दुनिया में ब्रह्मा जी का मंदिर सिर्फ पुष्कर में है, जिसके चलते इसे तीर्थराज भी कहा जाता है। 52 घाटों वाली पुष्कर झील तो जरूर जाना चाहिए, क्योंकि इसके आसपास करीब 500 मंदिर हैं। इसके अलावा ऊंट मेला भी काफी आकर्षक होता है।
अलवर है गजब
जयपुर से अलवर करीब 150 किमी दूर है। यह राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार है, क्योंकि यहां तमाम ऐतिहासिक इमारतें, बगीचे, झीलें और मंदिर हैं। अगर आप अलवर गए हैं तो मूसी महारानी छतरी, फतहगंज का गुंबद, पुर्जन विहार, कंपनी बाग, सिटी पैलेस, विनय विलास महल आदि जरूर जाएं।
सरिस्का की बात है अलग
जयपुर से अलवर के रस्ते पर सरिस्का भी कवर कर सकते हैं। अगर वाइल्ड लाइफ सफारी के शौकीन हैं तो जयपुर से महज 110 किमी दूर मौजूद सरिस्का ज़रूर जाना चाहिए। सरिस्का में टाइगर, लकड़बग्घा, सांभर, गोल्डन सियार आदि जानवरों के निहारा जा सकता है। साथ ही, नीलकंठ मंदिर, भर्तहरि मंदिर और जय समंद झील के नजारे भी ले सकते हैं।
राजस्थान की शान है रणथम्भौर
उत्तर भारत के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ पार्क को देखना चाहते हैं तो जयपुर से 160 किलोमीटर दूर मौजूद रणथम्भौर जरूर जाएं। सवाई माधो सिंह जिले में आने वाले इस वाइल्ड लाइफ पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर के दीदार हो सकते हैं। इसके अलावा रणथम्भौर का किला, त्रिनेत्र गणेश मंदिर, सुरवाल झील, काचिदा घाटी, राज बाग खंडहर आदि भी देख सकते हैं, जिन्हें देखकर आपके मुंह से वाह जरूर निकलेगा।