रक्षाबंधन पर लॉन्ग वीकेंड पर बहन के साथ घूमें ये खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन
त्योहार की छुट्टियों को बनाइये यादगार इस खूबसूरत जगहों के दीदार के साथ
Rakshabandhan Trip with Sister
Raksha Bandhan 2024 : इस साल रक्षाबंधन सोमवार, 19 अगस्त पर आने से एक लंबा वीकेंड मिल रहा है। ये समय घूमने के लिए वैसे भी बहुत शानदार है। अगर आप इस लम्बे वीकेंड के मौके पर अपनी बहन के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार डेस्टिनेशन।
खूबसूरत होने के साथ ही यहां घूमना आसानी से आपके बजट में भी फिट होगा। बहन के साथ इस लंबी छुट्टी को यादगार बनाने के लिए इन जगहों पर जाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस तरह आप इस त्योहार का पूरा लुत्फ़ भी उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि, अगस्त के लंबे वीकेंड पर घूमने के लिए बेहतरीन जगहें कौन-कौन सी हैं।
ALSO READ: जानिए रक्षाबंधन पर बहन को कौन-से उपहार देना माना जाता है शुभ
मुन्नार, केरल
मुन्नार अपने चाय बागानों और हरियाली के लिए मशहूर है। बारिश के दौरान यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यहां के अट्टुकल और लक्कम झरने, टॉप स्टेशन और एराविकुलम नेशनल पार्क घूमने लायक जगहें हैं। अगर आप मॉनसून अपनी बहन के साथ मुन्नार जाने कई सोच रहे हैं तो यकीन मानिए यहां की हरियाली और चाय बागानों की खूशबू आपका दिल जीत लेगी।
जयपुर, राजस्थान
पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर इस मौसम में घूमने के लिए एक शानदार प्लेस है। यहां आप अपनी बहन के साथ राजपुताना इतिहास को करीब से देख सकते हैं। साथ ही अगर आप और आपकी बहन शोपिंग के शौक़ीन हैं तो यहां के बाज़ारों में आपको बहुत सी लोकल और पारंपरिक पोशाकें और वस्तुएं मिला जाएंगीं।
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
महाबलेश्वर मॉनसून के दौरान हरियाली से भर जाता है। यहां के पहाड़, झरने और स्ट्रॉबेरी फार्म्स देखने लायक होते हैं। वेन्ना लेक, प्रपात और प्रतापगढ़ किला यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। मॉनसून के मौसम में यहां की सुंदरता देखने लायक होती है। ये छोटा sa हिल स्टेशन आपको और आपकी बहन को ज़रूर पसंद आएगा।
ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी का मौसम मॉनसून में और भी सुहावना हो जाता है। यहां के चाय बागान, बोटैनिकल गार्डन और डोडाबेट्टा पीक प्रमुख आकर्षण हैं। मॉनसून में यहां की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए ऊटी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। अगर आप और आपके सिब्लिंग्स नेचर लवर हैं तो यकीनन ये जगह आपको पसंद आएगी।
हंपी, कर्नाटक
हंपी का ऐतिहासिक शहर मॉनसून के दौरान और भी जीवंत हो जाता है। विठ्ठल मंदिर, हंपी बाजार और रॉयल एनक्लोजर प्रमुख आकर्षण हैं। बहन के साथ इस जगह आप यहां के प्राचीन मंदिर, वास्तुकला और स्मारक देख सकते हैं।
यरकौड, तमिलनाडु
यरकौड की खूबसूरत झीलें और गार्डन मॉनसून में और भी सुंदर हो जाते हैं। यरकौड झील, लेडीज सीट और पगोडा पॉइंट प्रमुख आकर्षण हैं। मॉनसून के मौसम में यहां की हरियाली और शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए यरकौड एक परफेक्ट जगह है। इस बार राखी की छुट्टियाँ आप अपनी बहन के साथ यहां बिता सकते हैं।