India Pakistan war : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam terrorist attack) के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा पाकिस्तान को ऋण मंजूर करना 'चौंकाने वाला और निराशाजनक' है। गोगोई का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब आईएमएफ ने मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत पाकिस्तान को लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर तत्काल जारी करने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।
ALSO READ: पाकिस्तान को IMF से मिला 1 अरब डॉलर का लोन, भारत ने जताई थी यह आशंका
पाकिस्तान को 1 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण मिला : लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई ने 'एक्स' पर लिखा कि पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम हमले के बाद 1 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की मंजूरी चौंकाने वाली और निराशाजनक है। यह ऋण देश पर सेना के शासन को ही कायम रखेगा। गोगोई ने कहा कि आईएमएफ बोर्ड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और इजराइल जैसे 25 सदस्य देश शामिल हैं।
इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि बीते 29 अप्रैल को कांग्रेस ने मांग की थी कि भारत, पाकिस्तान को आईएमएफ ऋण दिए जाने के खिलाफ मतदान करे जिस पर शुक्रवार को इसके कार्यकारी बोर्ड ने विचार किया। भारत ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया मोदी सरकार घबराकर पीछे हट गई है। रमेश ने कहा कि पुरजोर तरीके से न कहने से कड़ा संदेश गया होता।
ALSO READ: पाकिस्तान ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया हमला
शर्मा ने लिखा कि दुष्प्रचार का पर्दाफाश : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में जयराम रमेश और पवन खेड़ा जैसे कांग्रेस नेताओं पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से पाकिस्तान को राहत पैकेज दिए जाने के मामले पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। जयराम रमेश और पवन खेड़ा जैसे कांग्रेस नेता बेतहाशा दुष्प्रचार में लिप्त हैं, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और पाकिस्तान को हाल ही में आईएमएफ की ओर से दिए गए राहत पैकेज के बारे में भारत के रुख को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta