India Pak Tension News in hindi : पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिन्दूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत हुई है। दुनिया न्यूज के अनुसार डार ने यहां कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक और भारत में उनके समकक्ष अजीत डोभाल के बीच संपर्क हुआ है।
उन्होंने हालांकि इस बाबत कोई ब्यौरा नहीं दिया। पाकिस्तान ने हाल ही में खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। भारत ने हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं की है। डार ने दावा किया कि भारत ने छह अलग-अलग जगहों पर 24 हमले किए हैं।
इससे पहले डार ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली भवन में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान ने स्पष्ट रूप से प्रतिबद्धता व्यक्त की है कि वह आक्रामकता शुरू नहीं करेगा। पाकिस्तान का यह बयान बुधवार की सुबह भारत द्वारा आतंकवादी शिविरों पर सीमा पार से किए गये हमलों के बाद आया है। यह हमला पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गये थे।
इस बीच डार ने यह भी दावा किया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी और भारतीय लड़ाकू विमानों के बीच “एक घंटे का द्वंद्व” हुआ था, लेकिन इस दावे का भी भारत ने समर्थन नहीं किया है।
उन्होंने भारत पर पाकिस्तान के जलाशयों को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया। इस बीच भारत ने साफ किया है कि उसने केवल पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी शिविरों पर सटीक, नपी-तुली, गैर उकसावे वाली एवं समानुपातिक कार्रवाई की है और इस कार्रवाई में किसी भी सैन्य या नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। Edited by: Sudhir Sharma