Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज की रात भारी, भारतीय सेना बोली- पाकिस्‍तान की दुर्गति का कारण बनेगा उसका दु:साहस

Advertiesment
हमें फॉलो करें India-Pakistan tension

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , बुधवार, 7 मई 2025 (22:16 IST)
India-Pakistan War News : ऑपरेशन सिंदूर से लथपथ हुई पाकिस्तानी सेना और पाकिस्‍तानी वायुसेना किसी भी समय दुःसाहस दिखाने का प्रयास कर सकती है। रक्षा सूत्र कहते थे कि ऐसी खबरों के बीच जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर सेना व अन्य सुरक्षाबलों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि रक्षाधिकारी कहते थे कि पाक सेना का का कोई भी दुःसाहस उसकी अंतिम दुर्गति का कारण बनेगा।

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पाक सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में मोर्चे खोलकर भारी तोपखानों का इस्तेमाल कर कई भारतीय इलाकों को गोलों की बरसात से पाट दिया। नतीजतन 16 भारतीय नागरिक शहीद हो गए। भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। एक की पुष्टि आधिकारिक तौर पर हुई है। डेढ़ सौ से अधिक नागरिक गंभीर रूप से जख्मी भी हैं।
ALSO READ: NSA अजित डोभाल बने जेम्स बॉण्ड, Operation Sindoor के बाद किया कौनसा काम
बीसियों घरों के जमींदोज होने के उपरांत भारतीय पक्ष ने पाक सेना को जब जबरदस्त जवाब दिया तो उस पार कई सेक्टरों में पाक सेना को जबरस्त क्षति पहुंची। रक्षा सूत्र दावा करते हैं कि पाक सेना के करीब दो दर्जन सैनिक मारे गए हैं। हालांकि सीमा पार से मिले समाचार कहते थे कि करीब तीन दर्जन पाक नागरिक भी जवाबी कार्रवाई में मारे गए हैं।

मिलने वाले समाचार कहते थे कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद भारतीय सेना के हाथों एलओसी के इलाकों में करारी शिकस्त का परिणाम यह है कि पाक सेना और पाक वायुसेना बिफरी हुई हैं और वे कोई दुःसाहस दिखाने का खतरा मोल ले सकते हैं।
ALSO READ: Operation Sindoor: इस तरह एयरफोर्स ने 15 दिन में ही निपटा दी पहलगाम हमले की फाइल, हैमर, स्कैल्प, राफेल ने 25 मिनट तक पाकिस्तान में मचाई तबाही
हालांकि प्रशासन ने इस खतरे को भांपते हुए पहले ही एलओसी व इंटरनेशनल बार्डर से सटे गांवों को खाली करवा लिया है। गैर सरकारी तौर पर पलायन करने वालों की संख्या एक लाख के करीब बताई जा रही है। एलओसी पर 22 लाख के करीब नागरिक रहते हैं पर सभी को बंकर नसीब नहीं हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी