Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धर्मशाला का एयरपोर्ट बंद होने से मुंबई की लगी लॉट्री, पंजाब को आना पड़ सकता है वानखेड़े

हवाई अड्डा बंद, पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल मैच धर्मशाला की बजाय मुंबई में हो सकता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 मई 2025 (22:00 IST)
पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का मैच मुंबई में कराया जा सकता है क्योंकि दोनों टीमों का यात्रा कार्यक्रम बाधित हो गया है।बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ इसकी पूरी संभावना है कि हवाई अड्डा बंद रहने पर मैच मुंबई में ही कराया जाये।’’

धर्मशाला में बृहस्पतिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है । इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां खेला जाना है। दिल्ली और पंजाब का मैच धर्मशाला में ही होगा क्योंकि दोनों टीमें वहां पहुंच गई है ।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के एक सूत्र ने PTI (भाषा) को बताया, ‘‘हमें बीसीसीआई या केंद्र और राज्य सरकारों से कल के मैच को रद्द करने के बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। जब तक कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिलता, हम कार्यक्रम के अनुसार ही काम करेंगे। ’’

पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अभी तक स्थल परिवर्तन के बारे में नहीं बताया गया है। हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। ’’

धर्मशाला पंजाब किंग्स टीम का दूसरा घरेलू मैदान है। पंजाब टीम को यात्रा संबंधी फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वे इस सप्ताह के अंत तक वहीं रहेंगे। दिल्ली को देखना होगा कि उसके खिलाड़ी वापिस कैसे आयेंगे जिन्हें रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस से खेलना है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने PTI से कहा ,‘‘ इस समय सब कुछ अनिश्चित है। टीमों से बात चल रही है और वे भी विचार कर रहे हैं कि हवाई अड्डा बंद रहने पर धर्मशाला से दिल्ली वापिस कैसे आना है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली कैपिटल्स के लिये एक विकल्प बस से लौटने का है लेकिन सिर्फ टीमें नहीं बल्कि प्रसारण टीम और उपकरण भी हैं। ’’

रविवार का मुकाबला अभी ‘लॉजिस्टिक’ चुनौती है क्योंकि एयरपोर्ट के अनिश्चितकालीन बंद होने के कारण मुंबई इंडियंस यात्रा करने की स्थिति में नहीं है।पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किये।

इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिये गए हैं जिनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल है।चंडीगढ़ धर्मशाला के लिए निकटतम वैकल्पिक हवाई अड्डा है जो अभी परिचालन के लिए बंद किए गए हवाई अड्डों में से एक है।

कल के मैच से पहले पंजाब के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा ,‘‘ हम बीसीसीआई के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। बीसीसीआई जो भी सुझाव देगा, हम उस पर अमल करेंगे।’’वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमांग बदानी ने कहा ,‘‘ क्रिकेटर और क्रिकेट का हिस्सा होने के नाते हम चुनौतियों के अभ्यस्त हैं। हमें बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद पर पूरा भरोसा है जो हमें सही दिशा निर्देश देंगे। हम उसी पर अमल करेंगे।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिना किसी 50 के चेन्नई के खिलाफ 180 तक पहुंचा कोलकाता