ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

India-Pakistan War : पाकिस्तान ने आम लोगों को बनाया निशाना, 36 जगहों पर हमले की कोशिश, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, MEA प्रेस कॉन्फ्रेंस के खास बिंदु

Advertiesment
हमें फॉलो करें India-Pakistan War

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 मई 2025 (18:36 IST)
भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया। भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान 36 ड्रोन्स से 100 स्थानों पर हमला किया, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV(मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया।

पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए गए। इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा। पाकिस्तान द्वारा LOC पर स्कूलों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि  7 मई की सुबह LOC पर भारी गोलाबारी के दौरान, पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक गोला पुंछ में क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा।

पाकिस्तान की ओर से दागा गया गोला स्कूल के दो छात्रों के घर पर लगा, जिन्होंने दुर्भाग्य से अपनी जान गंवा दी और उनके माता-पिता घायल हो गए... सौभाग्य से स्कूल बंद था, अन्यथा और अधिक नुकसान हो सकता था। पाकिस्तान गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित पूजा स्थलों को निशाना बना रहा है और उन पर गोलाबारी कर रहा है।"
 
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु-  
पाकिस्तानी सेना ने हमले की कोशिश की 
पाक ने सैन्य ठिकानों पर हमला किया 
36 स्थानों पर 400 ड्रोन से हमला किया  
कर्नल सोफिया ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच जारी 
पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम किए 
पाक ने तुर्किए ड्रोन का भी किया इस्तेमाल 
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक को बड़ा नुकसान 
भारत ने जवाबी 4 ड्रोन लॉन्च किए 
पाक ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया 
300 से 400 ड्रोन्स का इस्तेमाल 
भारतीय वायुसेना ने संयम के साथ काम किया 
पाकिस्तान अपने नागरिकों को ढाल बना रहा है 
पाक के हमले में कुछ भारतीय नागरिक जख्मी हुए 
पाक के सभी हमलों को नाकाम किया 
पाक ने अपना सिविल एयरस्पेस बंद नहीं किया 
पाकिस्तानी गोलीबारी में कुछ जवान घायल 
पाकिस्तान का रवैया हास्यास्पद
प्रेस कॉन्फेंस में क्या कहा विदेश मंत्रालय ने 
पाक ने कराची से लाहौर के बीच उड़ानें जारी रखीं 
पाकिस्तान ने अमृतसर को भी निशाना बनाया 
भारत ने नागरिक विमान को नुकसान नहीं पहुंचाया 
पाकिस्तान सनकभरे सपने देख रहा है 
पाक ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया 
दमम से लाहौर के बीच विमान सेवा को बंद नहीं किया 
ननकाना साहिब पर हमला करने का पाकिस्तान का आरोप झूठा 
करतारपुर कॉरिडोर फिलहाल बंद 
पाक के हमले में पुंछ में 2 बच्चों की मौत 
बठिंडा एयरबेस पर हमले की कोशिश हुई 
पाक जानबूझकर धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है 
सिंधु जल संधि फिलहाल स्थगित रहेगी 
7 मई को मिशनरी स्कूल में 2 बच्चों की मौत  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत पाक युद्ध: जैसलमेर वालों को फिर मिला तनोट की माता का सुरक्षा आशीर्वाद