भारत ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल बस पर आतंकवादी हमले की घटना को लेकर आरोपों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केन्द्र के रूप में अपनी बदनामी से पीछा छुड़ाने के लिए भारत पर दोषारोपण पाकिस्तान की दूसरी प्रवृत्ति बन गई है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आज एक स्कूली बस पर हुए हमले में कम से कम पांच बच्चों की मौत हो गई है। पाकिस्तान ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के आरोपों के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि भारत आज पहले खुजदार में हुई घटना में उसकी संलिप्तता के संबंध में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है।
भारत ऐसी सभी घटनाओं में जान गंवाने पर शोक व्यक्त करता है। हालाँकि, आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी घोर विफलताओं को छिपाने के लिए, पाकिस्तान के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी ठहराना दूसरी प्रकृति बन गई है। जायसवाल ने कहा कि दुनिया को धोखा देने का यह प्रयास असफल होने के लिए अभिशप्त है। Edited by: Sudhir Sharma