Rahul Gandhis 3 Questions For PM Modi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर रोके जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए गुरुवारको आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के अंश का वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसमें मोदी ने कहा है कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया, ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका ख़ून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आपने (प्रधानमंत्री) भारत के सम्मान से समझौता कर लिया।
भाजपा ने कहा- पाकिस्तान के पोस्टरबॉय हैं राहुल गांधी
भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान के पोस्टरबॉय बताते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को प्रेम पत्र नहीं भेज रहे हैं, जैसा कांग्रेस वर्षों से करती आ रही थी। यह बयान तब सामने आया जब कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की प्रतिष्ठा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया और उनसे पूछा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य टकराव को रोकने के लिए सहमत होकर राष्ट्र के हितों का बलिदान क्यों किया।
गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ऐसा लगता है कि आखिरकार आपने प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन देखा। भले ही आपको इसमें 10 दिन लगे हों, लेकिन यह अच्छी बात है। जोशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मोदी सरकार प्रेम पत्र नहीं भेज रही है, जैसा कि आपकी अपनी पार्टी वर्षों से करती आ रही थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने अब तक का सबसे कड़ा जवाब दिया है।
गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, यह बात वह व्यक्ति बोल रहे हैं जो पाकिस्तान के पोस्टरबॉय हैं! भंडारी ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, कांग्रेस आज पाकिस्तान समर्थक फर्जी खबरों की फैक्टरी के अलावा कुछ नहीं रह गई है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma