Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस की सूची से थरूर का नाम बाहर करना उनका अपमान, पार्टी के फैसले पर उठाया सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें K. Sudhakaran

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 22 मई 2025 (15:34 IST)
Shashi Tharoor's News: केरल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख के. सुधाकरन (K. Sudhakaran) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर केंद्र के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले व्यक्तियों की सूची से तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम बाहर रखने के पार्टी के फैसले पर गुरुवार को सवाल उठाया और कहा कि यह उनका 'अपमान' करने जैसा है। सुधाकरन ने कहा कि थरूर एक सक्षम नेता और पार्टी के निष्ठावान सदस्य हैं और इसलिए उनके विचार में तिरुवनंतपुरम के सांसद को दरकिनार करना सही नहीं है।ALSO READ: Operation Sindoor : 7 प्रतिनिधिमंडल दुनिया को देंगे भारत का संदेश, कौन सा दल कहां जाएगा?
 
उन्होंने यहां एक टीवी चैनल से कहा कि मेरा मानना है कि यह सब एक अनावश्यक विवाद था। थरूर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख रखने के लिए विदेश जाने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए केंद्र का निमंत्रण हाल में स्वीकार किया था। हालांकि इस उद्देश्य के लिए पार्टी द्वारा दिए गए नामों की सूची में उनका नाम नहीं था। उन्होंने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में कोई राजनीति नजर नहीं आती।ALSO READ: अमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या
 
सांसद सुधाकरन ने कहा कि ऐसी अफवाहें थीं कि थरूर पार्टी छोड़ सकते हैं, लेकिन ये सच नहीं है। केरल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा कि मैंने उनसे बात की। मेरा मानना है कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रमुख पद से हटाए जाने के बारे में सुधाकरन ने कहा कि अब उन्हें कुछ राहत मिली है और वे इससे आहत या दुखी नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे राजनीति से दूर नहीं रहेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे।(भाषा)ALSO READ: दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर