Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस दशहरे पर ट्राय करें स्पाइसी आलूबड़े, जानें सरल तरीका

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस दशहरे पर ट्राय करें स्पाइसी आलूबड़े, जानें सरल तरीका
स्पाइसी बड़ा 

सामग्री : 800 ग्राम आलू, 1 इंच अदरक, 1 छोटा चम्मच राई, 2 छोटा चम्मच चने की दा़ल, 1 छोटा चम्मच उड़द की दाल, 2 छोटा चम्मच नमक, 10-12 हरी मिर्च, 5 प्याज, 250 ग्राम बेसन, 125 ग्राम चावल, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी, 1/4 छोटी चम्मच सोडा, घी तलने के लिए।
 
विधि : सबसे पहले कढ़ाई में घी गर्म कर राई, चने और उड़द की दाल, बारीक कटा प्याज डाल दें। अच्छी तरह भुन जाने पर हरी मिर्च व अदरक का पेस्ट डाल दें। आलू उबालकर मसल लें और उसमें हल्दी और स्वादानुसार नमक मिला लें।
 
इस मिश्रण को 10 मिनट तक हल्की आंच पर भूनें। नीचे उतारकर मध्यम आकार के गोले बना लें। अब बेसन में नमक, सोडा और पहले से भिगाए गए चावल को बारीक पीस लें और बेसन में डालकर घोल लें। आलू के गोलों को बेसन में लपेटकर गर्म घी में हल्का सुनहरा होने तक तलें। अब गरमा-गरम आलूबड़ों को हरी चटनी के साथ पेश करें। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Dussehra 2023: घर में ऐसे बनाएं रावण का पुतला