Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये 4 in 1 पराठा रेसिपी इंस्टाग्राम पर हो रही है खूब वायरल, आप भी करिए ये नया टेस्ट ट्राई

पराठे खाने के शौकीन लोगों को बहुत पसंद आएगा ये नए तरीके से बना पराठा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ये 4 in 1 पराठा रेसिपी इंस्टाग्राम पर हो रही है खूब वायरल, आप भी करिए ये नया टेस्ट ट्राई

WD Feature Desk

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (15:16 IST)
Homemade Paratha Recipe: पराठा खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। हर मौसम में मिलने वाली सब्जियों के पराठे न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि सेहतमंद भी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी पराठा रेसिपी बता रहे हैं जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। स्वाद में जबरदस्त और कुरकुरे पन से भरपूर एक ही पराठा में आलू, पनीर, पुदीना और प्याज के स्वाद वाले इस पराठे को आप नीचे दी गई विधि से फटाफट बना सकते हैं।ALSO READ: इन 3 तरीकों से बनाया जा सकता है Pasta Sauce, जानें सिंपल रेसिपी

4 in 1 पराठा की सामग्री:
  • गेहूं का आटा : 2 कप
  • नमक स्वाद अनुसार
  • उबले आलू : 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर
  • गरम मसाला
  • हरा धनिया
  • कद्दूकस किया हुआ पनीर : 1 कप
  • पुदीना पत्ती
  • नींबू का रस
 
4 in 1 पराठा बनाने की विधि:

एक बड़े बर्तन में आटा, नमक और पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें। आटे को ढक कर 15-20 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें।

भरावन तैयार करें:
चार अलग-अलग कटोरियों में चारों प्रकार के मसाले तैयार कर लें।
आलू मसाला: 1 कप (उबले आलू, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हरा धनिया)
पनीर मसाला: 1 कप (कद्दूकस किया हुआ पनीर, नमक, हरा मिर्च, हरा धनिया)
मिक्स वेज मसाला: 1 कप (प्याज, गाजर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला)
पुदीना मसाला: 1 कप (पुदीना पत्ती, हरी मिर्च, नमक, नींबू का रस)

पराठा बेलना और भरना:
  • गूंधे हुए आटे की लोइयाँ बना लें।
  • एक लोई को बेलकर रोटी बना लें।
  • इस रोटी के ऊपर एक चौथाई हिस्से में आलू मसाला, दूसरे हिस्से में पनीर मसाला, तीसरे हिस्से में मिक्स वेज मसाला और चौथे हिस्से में पुदीना मसाला रखें।
  • रोटी को चारों तरफ से मोड़कर चार परतों का पराठा बना लें।
  • पलेथन लगाकर हल्के हाथों से बेलकर मोटा पराठा बना लें।
  • तवे को गरम करें और उस पर हल्का बटर लगाएं।
  • पराठे को तवे पर डालें और मध्यम आँच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंकें।
  • पराठे को तेल या घी लगाकर क्रिस्पी होने तक सेंकें।
  • दोनों तरफ से जब पराठा कुरकुरा हो जाए तो उसे हरी चटनीके साथ खाने के लिए सर्व करें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावन फलाहार रेपिसी: इतनी टेस्टी साबूदाने की खिचड़ी आपने कहीं नहीं खाई होगी, अभी ट्राय करें रेसिपी