Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर आए मेहमान को अमृतसरी कुलचे का नया स्वाद चखाना चाहती हैं तो पढ़ें यह सरल विधि

हमें फॉलो करें घर आए मेहमान को अमृतसरी कुलचे का नया स्वाद चखाना चाहती हैं तो पढ़ें यह सरल विधि
kulcha Recipe
- शेफ आशीष जोशी
 
 
अगर आप घर आए मेहमान को नया स्वाद चखाना चाहती हैं तो मटर के छोले आप भले ही बना लें। मगर कुलचे बनाने की वास्तविक विधि का ज्ञान न होने से आप रिस्क नहीं लेना चाहेंगी। चलिए, आपको बताते हैं कुलचे बनाने की विधि।
 
सामग्री : मैदा एक किलो ग्राम, नमक 50 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम, जीरा 20 ग्राम, धनिया 20 ग्राम, लाल मिर्च 20 ग्राम, अजवायन 20 ग्राम, अनारदाना 20 ग्राम, मैथी 20 ग्राम, गरम मसाला 20 ग्राम, देशी घी 20 ग्राम, दालचीनी 100 ग्राम, लौंग पाँच ग्राम, छोटी इलायची 15 ग्राम, आलू एक किलो ग्राम, पानी एक लीटर। 
 
 
विधि : सबसे पहले आलू उबाल लें और मैदा व देसी घी छोड़कर सभी सामग्रियां मिला लें। अब मैदे को पानी व नमक मिलाकर गूंथ लें। मैदे को आधा इंच मोटा बेल लें। इसमें देसी घी और सूखा मैदा छिड़क दें। इसे तीन परतों में मोड़कर दोबारा बेलें और मोड़कर गूंथ लें। 
 
गूंथे हुए मैदे को 100 ग्राम की बॉल्स में विभाजित करें। इसमें आलू का मसाला भरकर गोलाकार या अपनी मनपसंद आकार में बेल लें। कुलचे में हल्के छेद कर दें (जिससे फूल न सके) और तंदूर पर या ओवन में कम आंच पर पकाएं। गरम-गरम कुलचे बटर या देसी घी के साथ परोसें।

 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahatma Gandhi : महात्‍मा गांधी के बारे में 10 रोचक बातें, जानिए