Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूध की मलाई को इतने तरीके से कर सकती हैं इस्तेमाल, अभी नोट करें 3 लाजवाब रेसिपी

हमें फॉलो करें दूध की मलाई को इतने तरीके से कर सकती हैं इस्तेमाल, अभी नोट करें 3 लाजवाब रेसिपी
Methi Matar Malai 
 
अधिकतर महिलाएं दूध की मलाई का इस्तेमाल घी बनाने के लिए करती हैं। घी बनाने के अलावा हमें और कुछ समझ ही नहीं आ पाता है कि आखिर इस मलाई का इस्तेमाल और कैसे किया जाए। अगर आप भी दूध की मलाई से सिर्फ घी ही बनती हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं मलाई से बनने वाली कुछ खास रेसिपी के बारे में, जिसे आप अगर एक बार बनाती हैं तो आपका मन उस रेसिपी को बार-बार बनाने का करेगा। यह रेसिपी खाने में बहुत टेस्टी लगती है। 
 
अगर आप भी चाहती हैं मलाई से बनी इस रेसिपी को घर पर बनाना तो ये आर्टिकल आपकी हेल्प कर सकता है- 
 
1. मेथी-मटर-मलाई सब्जी-   
 
सामग्री : 
फ्रेश मलाई 
प्याज
हरी मिर्च 
मटर
अदरक 
नमक 
तेल 
हींग 
जीरा 
टमाटर 
हरी धनिया 
कसूरी मेथी 
हल्दी पाउडर 
लाल मिर्च 
गरम मसाला।
 
विधि- इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले पैन में तेल डालें फिर उसमें जीरा, हींग, किसे हुई अदरक, हरी मिर्च डालें। कुछ सेकेंड बाद आप उसमें प्याज डालें और प्याज को ब्राउन होने तक फ्राई करें, इसके बाद इसमें टमाटर डालें। 

टमाटर को थोड़ी देर तक फ्राई करने के बाद इसमें ऊपर दिए हुए सभी मसलों को डालकर भूनें। स्वादानुसार नमक डालें। मसाला अच्छी तरह से भून जाए तो उसमे मटर और मेथी डालकर पकाएं। लास्ट में उसमें मलाई डालकर थोड़ी देर पकाएं और इसके बाद गैस बंद कर दें। अब हरी धनिया से गार्निश करके सर्व करें।  

2. मलाई के पराठे- 
 
सामग्री : 
आटा 
घी 
लाल मिर्च, 
काली मिर्च 
गुनगुना पानी 
हरी धनिया 
हरी मिर्च
रेड चिली फ्लेक्स  
 
स्टफ़िंग की सामग्री : 
प्याज 
पनीर 
मलाई 
 
विधि : इस पराठे को बनाने के लिए सबसे पहले आटे का डोह तैयार करके उसे थोड़ी देर के लिए रेस्ट पर रख दें। उसके बाद पराठे की स्टफिंग तैयार करने के लिए प्याज को फ्राई कर लें, उसमें किसा हुआ पनीर और मलाई मिलाएं।

अब इसमें ऊपर दिए हुए मसाले और नमक को अच्छी तरह से मिला लें। अब आप इसे आलू के पराठे की तरह बना लें। मलाई से बने यह पराठे खाने में बहुत टेस्टी लगते है। 

3. शाही टुकड़ा- 
 
सामग्री : 
मलाई 
ब्रेड 
इलायची 
चीनी 
ड्राई फ्रूट्स
केसर
घी   
 
विधि : इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले आप चीनी की चाशनी तैयार कर लें। फिर आप ब्रेड को घी में फ्राई कर लें। इसके बाद आप मलाई चीनी, केसर, ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और उसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। 

सर्व करने से थोड़ी देर पहले आप फ्राई किए हुए ब्रेड को चाशनी में डुबाएं, फिर आप उसे एक प्लेट में निकाल लें और उस पर मलाई से बने हुए पेस्ट को डालकर सर्व करें। गर्नीशिंग के लिए ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालें। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलूबुखारा : आपको चकित कर देंगे इस रसीले फल के Health Benefits