Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चित्तौड़ की रानी कर्णावती और रानी फूलकुंवर के जौहर से अनजान हैं तो जरूर पढ़ें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें चित्तौड़ की रानी कर्णावती और रानी फूलकुंवर के जौहर से अनजान हैं तो जरूर पढ़ें...
, सोमवार, 13 नवंबर 2017 (12:26 IST)
पद्मावती के जौहर की कहानी तो इस समय सभी की जुबां पर हैं। परंतु चित्तौड़ के गौरवशाली इतिहास में ऐसे 2 और भी जौहर हुए हैं जिनके बारे में बहुत से लोग अनजान हैं। चितौड़ का गौरवशाली इतिहास तीन वीरांगनाओं के जौहर का साक्षी रहा है। रानी पद्मावती के पद्चिन्हों पर चलते हुए दो अन्य रानियों सहित हजारों वीरांगनाओं ने अपनी आन-बान की रक्षा के लिए धधकती ज्वाला में कूदकर प्राणों की आहुतियां दी थी। 
चित्तौड़ का पहला जौहर सन 1303 में हुआ, जब अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया। रूपवान रानी पद्मिनी को पाने की लालसा में अलाउद्दीन ने यहां पड़ाव डाला। रावल रतनसिंह की पत्नी पद्मिनी ने चतुराई से शत्रु का सामना किया और खिलजी से चंगुल से राणा रतनसिंह को आजाद किया।
 
गोरा और बादल जैसे राजपूत वीरों के पराक्रम की कहानियां भी इस जौहर के साथ कही-सुनी जाती हैं। युद्ध हारने की सूरत में अपनी मर्यादा व राजपूती स्वाभिमान की खातिर पद्मिनी ने विजय स्तम्भ के समीप 16 हजार रानियों, दासियों व बच्चों के साथ जौहर की अग्नि स्नान किया था। आज भी विजय स्तंभ के पास यह जगह जौहर स्थली के रूप में पहचानी जाती है। 
चित्तौडग़ढ़ का दूसरा जौहर सन 1535 में हुआ, जब गुजरात के शासक बहादुरशाह ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया। उस समय रानी कर्णावती ने संकट में दिल्ली के शासक हुमायूं को राखी भेजकर मदद मांगी। कर्णावती ने शत्रु की अधीनता स्वीकार नहीं की और 13 हजार रानियों के साथ जौहर किया। 
 
रानी कर्णावती चित्तौड़गढ़ की एक महान रानी और शासक थी। रानी कर्णावती राणा संग्राम सिंह से शादी हुई थी। जिन्हें मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश के राणा सांगा के नाम से जाना जाता था। रानी कर्णावती दो महान राजा राणा विक्रमादित्य और राणा उदय सिंह की माता और महाराणा प्रताप की दादी थीं। 
 
 
तीसरा जौहर सन् 1567 में हुआ जब अकबर ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया। तब रानी फूलकंवर ने हजारों महिलाओं के के साथ जौहर किया। राजपूत वीर जयमल और फत्ता भी इसी युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। चितौड़ की मर्यादा की परंपरा कायम रखने वाली रानी फूलकंवर महाराणा प्रताप की पत्नी और मारवाड़ के शासक मालदेव राठौर की पोती थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

याद करके ये फल जरूर खाएं