Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के युगपुरुष धाम की एक और बच्ची की मौत, अब तक 11 बच्चों ने तोड़ा दम

हमें फॉलो करें इंदौर के युगपुरुष धाम की एक और बच्ची की मौत, अब तक 11 बच्चों ने तोड़ा दम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (11:05 IST)
Indore news : मध्य प्रदेश के इंदौर में हैजा के प्रकोप के बाद 10 बच्चों की मौत से चर्चा में आए युगपुरुष धाम बाल आश्रम की 3 वर्षीय बच्ची ने एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। अब तक 11 बच्चों की मौत हो गई। ALSO READ: इंदौर में मोबाइल ढूंढने के लिए सरकारी स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए!
 
शासकीय चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. प्रीति मालपानी ने बताया कि शहर के श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम की 3 वर्षीय बच्ची को उसके परिजनों ने शनिवार को बेहद गंभीर हालत में हमारे अस्पताल में भर्ती कराया था। तब वह उल्टी-दस्त और शरीर में पानी की कमी की समस्या से पीड़ित थी। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी और उसने सोमवार रात दम तोड़ दिया। बच्ची कुपोषण और विकलांगता से पहले ही जूझ रही थी।
 
मालपानी के मुताबिक, आश्रम प्रबंधन का कहना है कि उसने बच्ची को हाल ही में उसके परिजनों को सौंप दिया था। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि बच्ची को 15 दिन पहले ही उसके दादा बाल आश्रम में छोड़ गए थे। हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम से ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की जांच रिपोर्ट में कुछ दिन पहले खुलासा हुआ था कि श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम में हैजा के प्रकोप के बाद पिछले डेढ़ महीने में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है।
 
अधिकारियों के अनुसार, प्रशासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच में आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को भर्ती किए जाने, बच्चों का मेडिकल रिकॉर्ड उचित तरीके से नहीं रखे जाने और संस्थान के रख-रखाव में अन्य गड़बड़ियों का भी खुलासा हुआ था।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुरुआती कारोबार में 1000 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में 327 अंकों की तेजी