Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore : 14 दिन की कोरोना संक्रमित बच्ची को मिली अस्पताल में जगह, सोशल मीडिया की मुहिम का असर

हमें फॉलो करें Indore : 14 दिन की कोरोना संक्रमित बच्ची को मिली अस्पताल में जगह, सोशल मीडिया की मुहिम का असर
, बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (22:57 IST)
इंदौर। कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच संक्रमण की चपेट में आई 14 दिन की बच्ची और उसके परिवार को यहां बुधवार शाम एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस परिवार को अस्पताल में जगह दिलाने के लिए लोगों को सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़नी पड़ी।
 
इस मुहिम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता यश पाराशर ने बताया कि 14 दिन की बच्ची, उसके माता-पिता और उसकी 4 साल की बहन कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।
 
उन्होंने बताया कि बच्ची और उसके परिवार को भर्ती कराने के लिए मैंने शहर के कम से कम 10 अस्पतालों से संपर्क किया, लेकिन मुझे हर अस्पताल से यही जवाब मिला कि वहां बिस्तर खाली नहीं है।
 
पाराशर ने बताया कि इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी के सहयोग से बच्ची और उसके परिवार को साकेत क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
webdunia
गौरतलब है कि इंदौर, सूबे में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां महामारी के मरीजों की संख्या चरम स्तर पर पहुंच जाने से अस्पतालों के बिस्तरों, रेमडेसिविर दवा और मेडिकल ऑक्सीजन की बड़ी कमी महसूस की जा रही है।
 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,549 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,069 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में अन्य राज्यों से प्रवेश करने वालों को करवाना होगा पोर्टल पर पंजीकरण