Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 दोस्तों की मौत, 1 घायल

हमें फॉलो करें Indore: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 दोस्तों की मौत, 1 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 23 मई 2024 (12:59 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 लोगों की बुधवार देर रात मौत हो गई जबकि 1 छात्र करंट का झटका लगने से मामूली तौर पर घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त एक बहुमंजिला इमारत में किराए के घर में रात के वक्त भोजन की पार्टी कर रहे थे।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दिव्यांश कानूनगो (21) और नीरज पटेल (26) की मौत हो गई जबकि मनन (21) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त एक बहुमंजिला इमारत में किराए के घर में रात के वक्त भोजन की पार्टी कर रहे थे।
 
राऊ पुलिस थाने के प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के मुताबिक कानूनगो और पटेल की मौत बहुमंजिला इमारत की उस बालकनी में खड़े रहने के दौरान हुई जिसके सामने से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मनन घर के भीतर रोटियां बना रहा था।
 
जब मनन ने कानूनगो और पटेल को हाईटेंशन लाइन से चिपके देखा तो उसने लकड़ी की मदद से दोनों को वहां से हटाने की कोशिश की। इस दौरान मनन को भी बिजली का झटका लगा और वह मामूली तौर पर घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनगो और पटेल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नंदीग्राम में महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, 7 कार्यकर्ता घायल