Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर सियासत, क्या बोले भाजपा नेता कपिल मिश्रा?

हमें फॉलो करें kapil mishra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 23 मई 2024 (11:07 IST)
enquiry with kejriwal parents : दिल्ली पुलिस आज स्वाति मालीवाल पिटाई कांड पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ कर सकती है। इस मामले पर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्हें बेशर्म बेटा करार दिया। ALSO READ: Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले
 
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बूढ़े मां बाप घर पर थे और आप ड्राइंग रूम में लड़की को पिटवा रहे थे? बहुत बेशर्म बेटे हो। कम से कम बूढ़े मां बाप की शर्म कर लेते। घर में ऐसा पाप क्यों किया?
 
उन्होंने अपनी एक अन्य पोस्ट में कहा कि दिल्ली की सात सीटों पर केजरीवाल ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया। केजरीवाल सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं। पूरे देश में AAP ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया। हम पूजते हैं, AAP कूटते हैं। आम आदमी पार्टी में बहनों बेटियों की कोई इज्जत नहीं, दुश्मन मानते हैं महिलाओं को।
 
इस बीच आप नेता संजय सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दुर्भावना में इतना नीचे गिर चुके हैं कि पहले उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों को फिर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। आज तो उन्होंने सभी हदों को पार करते हुए केजरीवाल जी के बूढ़े और बीमार माता-पिता को पुलिस से परेशान करने की योजना बनाई है। केजरीवाल जी के बुजुर्ग माता-पिता कई बीमारियों से ग्रसित हैं। बिना सहारे के वह चल भी नहीं पाते हैं। पूरा देश और पूरी दिल्ली इस प्रताड़ना को देख रहा है और इसका जवाब देगा।

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता की उम्र 76 साल हैं। उनकी की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले तक वे लंबे समय तक अस्पताल में रहीं। उनके पिता की उम्र 85 साल है।

उन्होंने सवाल किया कि क्या हमारे प्रधानमंत्री इस हद तक गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि देश के इतिहास में राजनीति कभी इतना नीचे आई है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इसका जवाब जरूर देंगे।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके बूढ़े माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। उन्होंने पूछताछ का कारण नहीं बताया लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के सिलसिले में आएगी। ALSO READ: मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस : अरविंद केजरीवाल
 
केजरीवाल ने उनके आवास पर मालीवाल के साथ हुई मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में न्याय होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला इस समय अदालत में विचाराधीन है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। 
 
आप नेताओं ने इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए सवाल किया है कि क्या उन्हें लगता है कि केजरीवाल के माता-पिता कथित मारपीट में शामिल थे।
 
उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar News: शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 42 और Nifty 78 अंक चढ़ा