Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो और दीवार पर लेखन करने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार

आरोपी बरेली के सरकारी बैंक में ऋण प्रबंधक है

हमें फॉलो करें केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो और दीवार पर लेखन करने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 22 मई 2024 (15:06 IST)
Anti Arvind Kejriwal Metro and wall writing arrested :  दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों और कोच के भीतर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विरोधी दीवार लेखन करने वाले 33 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बरेली (Bareilly) से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर भाम्रक तस्वीरें और संदेश साझा करने वाले की पहचान अंकित गोयल के रूप में की गई है।

 
आरोपी गोयल बरेली के सरकारी बैंक में ऋण प्रबंधक : सोमवार को इस दीवार लेखन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। आम आदमी पार्टी ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की थी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति के मेट्रो की दीवार पर लिखने का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट पर अपलोड हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोयल बरेली के एक सरकारी बैंक में ऋण प्रबंधक है। गोयल ने दिल्ली आकर मेट्रो के कोच और स्टेशनों पर संदेश लिखे और वह अपने शहर बरेली लौट गया था।

 
गोयल ने पुलिस को बताया कि पहले वह एक आप समर्थक था लेकिन हाल में आप की कार्यप्रणाली को देखकर वह पार्टी से नाखुश था। उसने मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर लिखे गए संदेशों को इंस्टाग्राम अकाउंट अंकित डॉट गोयल _91 के माध्यम से साझा किया गया था।

 
केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए प्लीज, अन्यथा... : मेट्रो कोच के अंदर लिखे गए संदेशों में से एक में लिखा गया था कि केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए प्लीज। अन्यथा आपको 3 थप्पड़ याद करने होंगे, जो चुनाव से पहले आपको पड़े थे। अब असली और वास्तविक मुक्का/थप्पड़ जल्द ही पड़ेगा। आज की बैठक झंडेवालान में। अंकित डॉट गोयल _91।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

16 दिन में भारत से निर्यात हुआ 45,000 टन प्याज