Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वाति मालीवाल ने बताया, किस तरह डाला जा रहा है AAP नेताओं पर दबाव?

हमें फॉलो करें Swati Maliwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 22 मई 2024 (11:49 IST)
swati maliwal : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बताया कि आप नेताओं पर किस तरह उनके खिलाफ करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। हार नहीं मानूंगी। ALSO READ: स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब
 
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे।
 
उन्होंने कहा कि किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ। तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है।
 
स्वाति ने कहा कि मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके खिलाफ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही  है। ALSO READ: भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP
 
डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी!
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP नर्सिंग घोटाले की जांच के रिश्वतकांड में CBI इंस्पेक्टर बर्खास्त, DSP सहित 4 अफसर आरोपी