Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के 3-दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन 15 नवंबर से

समारोह में देश के शीर्ष कॉर्पोरेट लीडर्स, आध्यात्मिक गुरु, फिल्म निर्देशक, पत्रकार और शिक्षाविद करेंगे शिरकत

हमें फॉलो करें प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के 3-दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन 15 नवंबर से
, गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (17:59 IST)
इंदौर। मध्य भारत की अग्रणी प्रबंध संस्थान- प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के सफलतम 25 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में तीन  दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन अभय प्रशाल में दिनांक 15, 16 एवं 17 नवंबर को किया जा रहा है।


इस तीन-दिवसीय महत्वाकांक्षी आयोजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, अर्थशास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार, आध्यात्मिक गुरु, बिजनेस लीडर्स और कॉर्पोरेट टायकून्स विभिन्न सामरिक, आर्थिक एवं सामाजिक विषयों एवं मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को पीआईएमआर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

रजत जयंती समारोह के दौरान प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान से पिछले 25 वर्षों में प्रबंधकीय शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्य कर रहे सैकड़ों एलुमनाई के महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्थान के पूर्व छात्र प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के वर्तमान छात्रों से अपने संघर्षों एवं सफलताओं की कहानियां साझा करेंगे। एलुमनाई समागम के दौरान प्रेस्टीज एलुमनाई चैप्टर एवं फाउंडेशन का भी गठन किया जाएगा।
 
पत्रकारों के चर्चा करते हुए प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीजी कैंपस) की डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक और संस्थान के युजी कैंपस के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. आर के शर्मा ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब मध्य प्रदेश एवं मध्य भारत की अग्रणी प्रबंध संस्थान- प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च जहां से अध्यन कर आज 50,000 से अधिक छात्र-छात्राएं देश-विदेश में कतिपय राष्ट्रीय एवं  अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन होकर प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के साथ-साथ इंदौर एवं पुरे मध्य प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, अपने संस्थान एवं पूर्व छात्रों की सफलताओं को इतने बड़े मंच पर सेलिब्रेट करेगा।
 
सिल्वर जुबली समारोह के पहले दिन 15 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से अभय प्रशाल में सुबह 10.30 बजे से होगी। उसके पश्चात संस्थान की डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक अपने स्वागत भाषण में संस्थान की 25 सालों की यात्रा एवं उपलब्धियों को अतिथियों से साझा करेंगी। 
 
उसके पश्चात प्रेस्टीज शिक्षण समूह के पितृ पुरुष एवं प्रेस्टीज एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. एन एन जैन संस्थान की तरफ से उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर डॉ. एन एन जैन द्वारा लिखी किताब का अनावरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
 
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिष एवं पावन चिन्ताधारा, नई दिल्ली के संस्थापक पवन सिन्हा होंगे। कार्यक्रम में  जोरास्ट्रियन कॉलेज, मुंबई के प्रेजिडेंट डॉ मेहर मास्टर मूस को उनके द्वारा रिसर्च एवं ह्यूमैनिटी में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पीआईएमआर अवार्ड फॉर ह्यूमैनिटी एंड रिसर्च से पुरस्कृत किया जाएगा।
 
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित विजय लक्ष्मी ग्रुप ऑफ कम्पनीज मुंबई के ग्रुप चेयरमैन शांन्तिलाल कँवर को सामजिक बदलाव के लिए पीआईएमआर सोशल रिफॉर्मर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
 
पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात प्रेस्टीज एजुकेशन सोसाइटी के वाइस चेयरमैन डॉ. डेविश जैन तथा वरिष्ठ व्यापार पत्रकार एवं अर्थशास्त्री प्रकाश वियानी इंटरैक्टिव सेशन के दौरान समारोह में उपस्थित लोगों के प्रश्नों के जवाब देंगे। उदघाटन समारोह के प्रथम सत्र के अंत में शीघ्र स्थापित होने वाले प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर डॉ. अनिल बाजपेई प्रेस्टीज एजुकेशन सोसाइटी द्वारा प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के स्थापना की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
 
उदघाटन समारोह के द्वितीय सत्र में 'इंडिआज इकनोमिक ग्रोथ - रोड अहेड' विषय पर सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं अर्थक्रांति के संस्थापक अनिल बोकिल, वरिष्ठ पत्रकार एवं अर्थशास्त्री जी चंद्रशेखर तथा आउटलुक पत्रिका के प्रकाशक संदीप घोष व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर संदीप घोष को पीआईएमआर आउटस्टैंडिंग मीडिया पर्सनालिटी के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं जी चंद्रशेखर को कृषि एवं व्यापार पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पीआईएमआर अग्रि इको जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया जाएगा। 
 
वहीँ अनिल बोकिल द्वारा स्थापित अर्थक्रांति फाउंडेशन को पीआईएमआर रेवोलुशनरी इकनोमिक मूवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद पैनल डिस्कशन एवं प्रश्नावली सेशन का आयोजन होगा जिसमें पैनल एक्सपर्ट्स द्वारा लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे।
 
सिल्वर जुबली समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत सुप्रसिद्ध नृत्य ग्रुप रागिनी मक्क्ड़ के नृत्य कार्यक्रम से होगी। तत्पश्चात टेक्निकल सत्र में  'रीडिजाइनिंग बिज़नेस स्ट्रेटेजीज फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज' विषय पर न्यूज़ चैनल आजतक के एंकर एवं वरिष्ठ पत्रकार सईद अंसारी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा।
 
इस अवसर पर यूपीएल लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेंट एवं हेड फ़ूड सिक्योरिटी एग्री बिज़नेस, विजय सरदाना को पीआईएमआर इकनोमिक एक्सीलेंस पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीँ बीवीजी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरमैन, हनुमंतराव गायकवाड़ को पीआईएमआर सोशल एन्त्रेप्रेंयूर्शिप पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
 
16 नवंबर को आयोजित द्वितीय सत्र में देश-विदेश से आए प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के एलुमनाई का विशाल समागम होगा, जिसमें सस्थान के पूर्वछात्र संस्थान के वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस अवसर पर प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु मुकुंदानंद उपस्थित छात्रों एवं अतिथियों को सम्बोधित करेंगे। 
 
संस्थान के पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट एच आर सुमित नियोगी को पीआईएमआर एक्सीलेंस अवार्ड इन ह्यूमनरिसोर्सेज प्रैक्टिसेज दिया जाएगा। समारोह में प्रेस्टीज एलुमनाई चैप्टर का भी गठन किया जाएगा।
 
प्रेस्टीज सिल्वर जुबली समारोह के अंतिम दिन 17 नवंबर को आयोजित टेक्निकल सेशन में 'मिलेनियल्स एंड जनरेशन जेड - कनेक्टिंग न्यू   इंडिया' विषय पर वरिष्ठ पत्रकार तथा कौंसिल फॉर इंडियन फॉरेन पॉलिसी एवं भारतीय भाषा सम्मलेन के चेयरमैन डॉ वेदप्रताप वैदिक, सीइओ अफ्रीका तथा इंडोरामा एल्मी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष मुंद्रा, इबुलिएंट के संस्थापक एवं मैनेजिंग पार्टनर राजीव भदौरिया, सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग बसु तथा विश्व प्रसिद्ध सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा।

डॉ. वैदिक को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पीआईएमआर मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मनीष मुंद्रा को पीआईएमआर अवार्ड फॉर सोशल इम्पैक्ट थ्रू क्रिएटिव एक्सीलेंस, राजीव भदौरिया को पीआईएमआर एक्सीलेंस इन ओर्गनइजेशनल ट्रांसफॉर्मेशन, अनुराग बसु को पीआईएमआर आउटस्टैंडिंग फिल्म डायरेक्टर अवार्ड तथा आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए  पीआईएमआर विद्यानंद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
 
सिल्वर जुबली समारोह के दौरान प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के छात्रों द्वारा मंथन का भी आयोजन होगा, जिसके अंतर्गत संस्थान के छात्र एवं छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल स्पर्धाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक के एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप में शामिल हुई