Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore: सिटी बस में थी भारी भीड़, ब्रेक लगते ही बाहर गिरीं 3 छात्राएं, 1 गंभीर

अचानक सामने आई कार के कारण हुआ हादसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 3 girl students fell from the bus due to negligence of city bus driver in Indore

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (09:08 IST)
Indore News: इंदौर शहर के खंडवा रोड (Khandwa Road) पर मंगलवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। इस रोड पर यहां चलती हुई सिटी बस (city bus) से 3 लड़कियां गिर गईं और इससे वे घायल हो गईं। यह हादसा एक कार (car) के अचानक सामने आने व बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से हुआ। 5 नंबर रूट (route number 5) की बस से यह घटना हुई है।

 
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामने हुआ हादसा : मिली जानकारी के अनुसार खंडवा रोड पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामने मंगलवार शाम को सिटी बस चालक ने सामने आई कार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे उसमें सवार 3 लड़कियां बस से नीचे जा गिरीं। हादसे में 1 लड़की के हाथ में चोट आई है जबकि 1 की हालत गंभीर है। सूचना पर भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घायलों के नाम श्रेया शुक्ला निवासी मानवता नगर, आरती शर्मा निवासी सरस्वती नगर खजराना व 1 अन्य हैं।

 
बस चालक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया : सिटी बस चालक स्वयं घायल लड़कियों को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सिटी बस और कार को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूकंप से थर्राया ताइवान, 1 लाख घरों की बिजली गुल, जापान में सुनामी का अलर्ट