Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कच्चातीवु पर CM स्टालिन का PM मोदी पर पलटवार, क्या RTI से सामने आई गलत जानकारी?

हमें फॉलो करें katchatheevu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (07:52 IST)
Katchatheevu island : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कच्चातीवु मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव करीब आने के बाद से भाजपा कच्चातीवु द्वीप के मुद्दे पर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कच्चातीवु द्वीप पर आरटीआई के तहत केंद्र द्वारा किए गए खुलासे को गलत जानकारी करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में न तो मछुआरों की गिरफ्तारी पर श्रीलंका की निंदा करने की हिम्मत है और न ही चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश पर किए जा रहे उसके दावों का विरोध करने की। उन्होंने पूछा कि जब ऐसा है तो प्रधानमंत्री कच्चातीवु के बारे में कैसे बात कर सकते हैं?
 
स्टालिन ने एक चुनावी रैली में कच्चातीवु मुद्दे पर नाटक करने और कहानियां गढ़ने के लिए मोदी पर निशाना साधा और आरटीआई के तहत इस मामले पर केंद्र द्वारा किए गए खुलासे को गलत जानकारी करार दिया।
द्रमुक अध्यक्ष ने पूछा कि सरकार ने भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई को आरटीआई के तहत देश की सुरक्षा के संबंध में गलत जानकारी कैसे दी?
 
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने कच्चातीवु मुद्दे पर यह कहकर जवाब नहीं दिया था कि यह विषय न्यायालय में विचाराधीन है क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
 
स्टालिन ने कहा कि 2015 में भाजपा सरकार ने कहा था कि कच्चातीवु कभी भी भारत का हिस्सा नहीं था और यह जानकारी एस. जयशंकर ने दी थी जो तत्कालीन विदेश सचिव थे। द्रमुक नेता ने दावा किया कि चूंकि, चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने अपनी इच्छानुसार जानकारी बदल दी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फर्जी खबरों के विरुद्ध चुनाव आयोग का बड़ा कैंपेन