Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RTI कानून से हुआ खुलासा, SBI का 7655 करोड़ का गृह ऋण फंसा

हमें फॉलो करें RTI कानून से हुआ खुलासा, SBI का 7655 करोड़ का गृह ऋण फंसा
, मंगलवार, 9 मई 2023 (17:58 IST)
SBI home loan: इंदौर। सूचना के अधिकार (RTI) कानून से खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 1,13,603 खाताधारकों के तय समय पर मासिक किस्त (EMI) का भुगतान नहीं करने से उन्हें दिया गया 7,655 करोड़ रुपए का आवास ऋण फंसा है।
 
इस अवधि के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक ने ऐसे 45,168 खाताधारकों के 2,178 करोड़ रुपए के फंसे आवास ऋण को बट्टे खाते में डाला है। नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चन्द्रशेखर गौड़ ने मंगलवार को बताया कि एसबीआई ने उन्हें ये आंकड़े आरटीआई कानून के तहत मुहैया कराए हैं।
 
उन्होंने इन आंकड़ों के हवाले से बताया कि एसबीआई ने वर्ष 2018-19 में 237 करोड़ रुपए, 2019-20 में 192 करोड़ रुपए, 2020-21 में 410 करोड़ रुपए, 2021-22 में 642 करोड़ रुपए और 2022-23 में 697 करोड़ रुपए के फंसे आवास ऋण को बट्टे खाते में डाला। जानकारों ने बताया कि किसी बैंक द्वारा फंसे ऋण को बट्टे खाते में डालने के बावजूद कर्जदार पुनर्भुगतान के लिए उत्तरदायी बना रहता है और बट्टे खाते में डाली गई राशि वसूलने के लिए बैंक की कवायद जारी रहती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ChatGPT पर ट्रेन दुर्घटना की fake news, चीनी व्यक्ति गिरफ्तार