Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 2 देशों में तबाही मचा सकता है मोचा, 130 KMPH होगी हवा की रफ्तार

हमें फॉलो करें Cyclone
, मंगलवार, 9 मई 2023 (16:55 IST)
Cyclone Mocha : एक तरफ गर्मी का सितम है तो दूसरी तरफ बारिश और तूफान का कहर बना हुआ है। अब तूफान में मोचा का खतरा बना हुआ है। मोचा की वजह से भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने कई राज्‍यों में अलर्ट जारी किया है। बांग्‍लादेश और म्‍यांमार में तूफान की वजह से भारी मुश्‍किलों की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इसी कड़ी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठने वाला तूफान समुद्र के ऊपर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवात में बदल सकता है।

इस सिस्टम के 9 मई को एक प्रेशर में बदलने और 10 मई की रात के दौरान चक्रवाती तूफान के धीरे-धीरे तेज होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों के मुताबिक और मीडिया में आई खबरों के अनुसार मोचा के 11 मई तक उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की आशंका है।

11 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 120 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके बाद, मोचा की दिशा बदल जाएगी और उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी। इसके चलते मोचा बांग्लादेश-म्यांमार तट के पास पहुंच जाएगा। कहा जा रहा है कि यह बांग्लादेश तट की ओर बढ़ते हुए और खतरनाक होता जाएगा। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को पहले ही अलर्ट पर रखा गया है। चक्रवात के वर्तमान ट्रैक के द्वीपों के बहुत करीब होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान कुछ क्षेत्रों में 20 सेमी से अधिक बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी है।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खरगोन बस हादसे में 22 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख