Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल के बाद इंदौर में भी पिटाई का VIDEO वायरल, बदमाशों ने धमकाकर पड़वाए पैर

हमें फॉलो करें भोपाल के बाद इंदौर में भी पिटाई का VIDEO वायरल, बदमाशों ने धमकाकर पड़वाए पैर
इंदौर , गुरुवार, 22 जून 2023 (11:28 IST)
Indore Crime News: बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। भोपाल के बाद इंदौर में भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ बदमाश एक व्यक्ति को अपने पैर पड़ने की बात करते नजर आ रहे थे। मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद लसूड़िया पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो की तलाश की गई, वहीं 5 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।
 
इन आरोपियों में से 1 आरोपी को राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और 1 आरोपी घटना के कुछ दिन बाद  किसी मामले में जेल में है और 3 आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। यह पूरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की 9 मई की बताई जा रही है। यहां अर्जुन नामक युवकगणेश नगर में नारियल-पानी बेचता है। यहीं पर कुछ बदमाश रहते हैं जिनके नाम नाम मिलन, चीकू, नवेश, अंगद और देवेश बताए जा रहे हैं।
 
अर्जुन ने पुलिस को बताया कि 9 मई को रात 12 बजे सभी गणेश नगर में पहुंचे, जहां पर एक आरोपी अंगद का जन्मदिन था। सभी घटना वाले दिन बॉम्बे हॉस्पिटल के पास आए और आते से ही मेरी गाड़ी के पास कार रोकी और मुझे थप्पड़ मारते हुए बोलने लगे कि 'तू नरेश की बहन को छेड़ता है? तुझे पता है कि हम कितने बड़े डॉन हैं। हमारे ऊपर 302 लगी हुई है।' इतनी देर में नरेश भी बुलेट से बॉम्बे हॉस्पिटल आ गया। पांचों ने अर्जुन के साथ मारपीट की। ये सभी नशे में धुत थे और अर्जुन से रुपए भी मांग रहे थे।
 
मारते-पीटते उन्होंने अर्जुन से 5 लाख रुपए मांगे और मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। आरोपियों द्वारा अर्जुन को यह भी धमकी दी गई थी कि यदि तू हमें अकेला मिल गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे।
 
डीसीपी अभिषे आनंद ने बताया कि इसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई, वहीं एक आरोपी को राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक आरोपी घटना के कुछ दिन बाद किसी मामले में जेल में है, वहीं 3 आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों आज गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार?