Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेहरू सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की नेशनल क्विज़ में इंदौर की अनन्या टॉप 10 में

अनन्या मुंशी को सुयश

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेहरू सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की नेशनल क्विज़ में इंदौर की अनन्या टॉप 10 में
इंदौर शहर की होनहार छात्रा अनन्या मुंशी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अनन्या मुंशी, होली फैमिली स्कूल, कक्षा आठवीं की छात्रा है। अनन्या ने एन.सी.एस.आर( नेहरू सेंटर फॉर सोशल रिसर्च) द्वारा आयोजित क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) में टॉप 10 में आकर शहर को गौरवान्वित किया है...अनन्या ने पांचवी रैंक प्राप्त की है।
 
इस परीक्षा में ₹100000 की धनराशि रिसर्च सेंटर द्वारा दी जाएगी। यह राशि सभी 5 प्रतिभागियों को 20,000 रुपए प्रति छात्र दी जाएगी। इस परीक्षा में पूरे भारत से 10 प्रतिभागी में से अनन्या मध्यप्रदेश से अकेली छात्रा थी। बड़ी बात यह है कि अन्य सभी प्रतिभागी 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्र थे यह अकेली कक्षा आठवीं की छात्रा थी । इन सभी प्रतिभागियों को साबरमती आश्रम गुजरात स्टडी टूर पर ले जाया जाएगा...

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा गांधी और नेहरू जी की जीवनी पर आधारित थी। अनन्या के पिता का नाम परिक्षित मुंशी है और माता का नाम जया मुंशी है...। अनन्या की दादी आशा मुंशी लेखिका हैं... अनन्या की इस चमकदार उपलब्धि पर उनके विद्यालय के सभी टीचर्स ने बधाई दी है...।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WHO ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर को बताया चीन और पाकिस्तान का हिस्सा, TMC सांसद ने PM मोदी को लिखा पत्र