Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore Crime News: इंदौर में बी.टेक के छात्र की चाकू मारकर सरेराह हत्या, छात्रा समेत 4 गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Crime News: इंदौर में बी.टेक के छात्र की चाकू मारकर सरेराह हत्या, छात्रा समेत 4 गिरफ्तार
इंदौर (मध्यप्रदेश) , गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (11:55 IST)
Indore Crime News: इंदौर में बी.टेक (B.Tech) के एक छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय बीबीए छात्रा (BBA student) समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तान्या, छोटू, शोभित और रितिक के रूप में हुई है।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक आनंद ने बताया कि बी.टेक के छात्र प्रभास उर्फ मोनू (22) की बुधवार तड़के उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी़, जब वह कार से अपने 4 दोस्तों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहा था।
 
उन्होंने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तान्या, छोटू, शोभित और रितिक के रूप में हुई है। डीसीपी के मुताबिक छोटू, शोभित और रितिक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। आनंद ने बताया कि तान्या (19) मूलत: खरगोन की रहने वाली है। वह इंदौर में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ एक निजी कंपनी में नौकरी भी कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि तान्या और उसके 3 साथियों ने कार में सवार टीटू और रचित नाम के युवकों पर जानलेवा हमले की नीयत से यह 4 पहिया गाड़ी रास्ते में रुकवाई जिसमें प्रभास भी बैठा था। डीसीपी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में टीटू और रचित तो बच गए, लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठे प्रभास की चाकू लगने से हुए गंभीर घाव के कारण मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी तान्या की टीटू और रचित से दोस्ती थी, लेकिन बाद में उनके बीच किसी वजह से मनमुटाव हो गया था। डीसीपी के मुताबिक इस मनमुटाव के चलते ही उन पर हमला किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काले कपड़े पहने सांसदों का संसद में हंगामा, स्पीकर बोले- ऐसे सदन नहीं चल पाएगा