Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में सपना बार पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से किया ध्‍वस्‍त

हमें फॉलो करें webdunia
सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (16:48 IST)
इंदौर। इंदौर में एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब के कारोबार का बड़ा अड्डा बन चुके सपना बार को जमींदोज कर दिया। उल्‍लेखनीय है कि यहां कुछ दिन पहले ही शराब पीने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई थी।

खबरों के अनुसार, जहरीली शराब से मौत के बाद सुर्खियों में आए सपना बार को 2 माह बाद सोमवार सुबह गिरा दिया गया। नगर निगम के अपर आयुक्त का कहना है कि सपना बार का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। इस बार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री की बात सामने आई थी, जिसकी पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि जुलाई 2021 में सपना बार में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने बार मालिक विकास बरेड़िया के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की थी। इसके बाद से विकास जेल में है।

कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया के मुताबिक इंदौर में एंटी माफिया अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कामों में लिप्त लोगों को किसी तरह की रियायत नहीं मिल पाएगी।

एक अन्य कार्यवाही में इंदौर में ही निगम ने भंवरकुआ इलाके के गुटकेश्वर मंदिर की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी में बने मकान भी तोड़ दिए गए हैं। यहां वह 7 मकान भी प्रशासन ने खाली करवा लिए हैं, जिनमें लोग रहने लगे थे। यहां कॉलोनाइजर ने कब्जा कर लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल सरकार का डेंगू विरोधी महा अभियान, इस सप्ताह हिस्सा लेंगी दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए