Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore Crime News: बच्चों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 4 लाख रुपए ऐंठे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chandan Nagar police station area
इंदौर , शनिवार, 27 मई 2023 (12:31 IST)
Indore Crime News: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग बच्चों का 20 वर्षीय एक युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल कर रहा था। युवक ने ब्लैकमेल कर घर में रखे 4 लाख रुपए भी बुलवा लिए थे। परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
 
यह पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे की मां ने चंदन नगर थाने पर जाकर शिकायत दर्ज करवाई कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ही रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक उनके बच्चों को ब्लैकमेल कर रहा है, वहीं बच्चे ने ब्लैकमेल होने के चलते घर में रखे 4 लाख रुपए भी ले जाकर उस युवक को दे दिए है।
 
पुलिस पूछताछ में बच्चे ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया है वहीं वीडियो में 2 नाबालिग बच्चे अश्लील हरकत कर रहे हैं और उसी वीडियो को वायरल करने की युवक द्वारा बच्चों को धमकी दी गई और उसी के चलते बच्चों ने घर में रखे हुए पैसे युवकों को दे दिए। लेकिन उसके बाद भी युवक लगातार बच्चों को पैसों को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था।
 
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले में वीडियो की भी जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है तो वहीं आरोपी की भी तलाश की जा रही है और जल्द पकड़ने की बात भी कही गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में सेना ने की गांव की घेराबंदी, हथियार बरामद किए