Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एयरपोर्ट पर महंगा पड़ा मजाक, फ्लाइट में चढ़ने से रोका

हमें फॉलो करें एयरपोर्ट पर महंगा पड़ा मजाक, फ्लाइट में चढ़ने से रोका
, गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (11:02 IST)
इंदौर। विमान से लखनऊ जाने के लिए परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स को मजाक करना खासा महंगा पड़ गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे विमान में सफर करने से रोक दिया। 
 
सोमवार शाम गौरव मनवानी अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्हें लखनऊ जाने वाली फ्लाइट पकड़ना थी। बैग की जांच के दौरान इस शख्स ने अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके बैग की अच्छी तरह तलाश करना इसमें बम है। इस पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
 
बैग की जांच में कुछ नहीं निकला लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बार बार मिन्नतों के बाद भी उन्हें सफर करने की अनुमति नहीं दी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने उनसे माफीनामा लिखवाया साथ ही उन्हें ऐसा मजाक नहीं करने के लिए समझाइश भी दी गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में अमित शाह की सुरक्षा में सेंध, सांसद का PA बनकर काफिले में घुसा