Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर एयरपोर्ट पर 7 कारतूसों के साथ पकड़ाया गुजरात का कारोबारी

हमें फॉलो करें इंदौर एयरपोर्ट पर 7 कारतूसों के साथ पकड़ाया गुजरात का कारोबारी
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (20:58 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। गुजरात के एक कारोबारी को यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 कारतूसों के साथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एयरोड्रम पुलिस थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को सात कारतूसों के साथ पकड़े गए शख्स की पहचान ए. राजेश विट्ठलदास के रूप में हुई है। वह गुजरात का रहने वाला है और कारोबार के सिलसिले में इंदौर आया था।

उन्होंने बताया, हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के जवानों ने सात कारतूसों से भरी मैगजीन राजेश के कब्जे से बरामद की, जब वह अहमदाबाद की एक उड़ान से घर लौटने वाला था।थाना प्रभारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपी के पास हालांकि पिस्तौल का गुजरात से जारी वैध लाइसेंस है, लेकिन उसके पास पिस्तौल नहीं पाई गई और उसका दावा है कि उसके हैंड बैग में कारतूस गलती से रह गए थे।

इस बीच, स्थानीय हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि विमान तल पर यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान राजेश के हैंड बैग में कारतूस पाए गए थे। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे एयरोड्रम पुलिस के हवाले कर दिया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार करेगी 3 संयुक्त सचिवों, 27 निदेशकों, 13 उप सचिवों की नियुक्ति