Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीन तलाक पर शौहर के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी 3 और निकाह भी कर चुका है

हमें फॉलो करें तीन तलाक पर शौहर के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी 3 और निकाह भी कर चुका है
, गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (12:46 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में एक महिला को फोन कॉल और एसएमएस से तीन तलाक देने के आरोप में उसके शौहर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उपनिरीक्षक मनीषा दांगी ने बताया कि पीड़ित महिला ने इमरान से तीसरा निकाह किया था और पिछली 2 शादियों से उसके 3 बच्चे हैं।
 
उन्होंने बताया कि शहर के खजराना क्षेत्र में रहने वाली महिला की शिकायत पर उसके शौहर इमरान (32) के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 और भारतीय दंड विधान के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है। दांगी ने बताया कि पीड़ित महिला ने इमरान से तीसरा निकाह किया था और पिछली 2 शादियों से उसके 3 बच्चे हैं जबकि इमरान के बारे में पता चला है कि वह इंदौर निवासी महिला के अलावा 3 अन्य महिलाओं से भी कथित तौर पर शादी कर चुका है।
 
उपनिरीक्षक ने बताया कि इंदौर निवासी महिला का एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए इमरान से संपर्क हुआ था। उन्होंने आरोपों के हवाले से बताया कि इमरान ने अपने विवाहित होने की बात छिपाकर इस महिला से निकाह किया था और उसे झांसा भी दिया था कि वह उसके और पिछली शादियों से हुए उसके बच्चों के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा।
 
दांगी के मुताबिक जब महिला को इमरान की पिछली शादियों के बारे में पता चला तो उसने आरोपी के सामने कड़ी आपत्ति जताई जिससे दोनों के बीच अनबन रहने लगी। उन्होंने बताया कि महिला के शौहर इमरान ने दोनों के बीच वैवाहिक रिश्ते को तुरंत खत्म करने की नीयत से उसे कथित रूप से फोन कॉल और एसएमएस के जरिए 3 बार 'तलाक, तलाक, तलाक' कहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी कोषों की ताजा निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट