इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक शख्स ने बीच रोड पर ही 3 बार तलाक-तलाक बोलकर 18 साल पुरानी शादी खत्म कर दी। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
दरअसल इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला द्वारा करीबन 10 दिनों तक थाने के चक्कर काटने के बाद सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत को सुनते हुए उसके पति आसिफ शेख के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज कर लिया।
महिला का कहना है कि करीब 18 वर्ष पहले दोनों परिवारों की रजामंदी से उसकी आसिफ से शादी हुई थी। पिछले कई दिनों से दोनों के बीच मामूली बातों पर घर में विवाद होने लगे थे। महिला के पति का अन्य किसी युवती के साथ संबंध भी हैं। विवाद बढ़ने पर महिला एक किराए के मकान में अपने एक बच्चे के साथ गुजर बसर कर रही है। इस बीच आसिफ को सजा हो गई।
जेल से छूटने के बाद लौटे पति ने पीड़ित महिला को मिलने के लिए बुलाया और रोड पर ही तीन बार तलाक- तलाक- तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पीड़िता को लगातार ससुराल पक्ष से जान से मारने की धमकी मिल रही है।
चंदन नगर थाने के एएसआई राजवंश ने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
Reported by : Dharmendra Sangle
Edited by : Nrapendra Gupta