Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore की सड़कों पर खिलौनों के लिए CM Shivraj ने चलाया ठेला, आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जुटाए 8.5 करोड़ रुपए और लाखों का सामान

हमें फॉलो करें Indore की सड़कों पर खिलौनों के लिए CM Shivraj ने चलाया ठेला, आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जुटाए 8.5 करोड़ रुपए और लाखों का सामान
, मंगलवार, 31 मई 2022 (19:41 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ियों को जन सहयोग से सुदृढ़ करने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम इंदौर की सड़कों पर उतरे। उन्होंने अपनी इस नई मुहिम के दौरान 8.5 करोड़ रुपए के दान के साथ ही लाखों रुपए के खिलौने, खेलकूद सामग्री, कपड़े, कुर्सियां तथा अन्य सामान जुटाया।
webdunia
चश्मदीदों ने बताया कि ‘अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’ (एक आंगनवाड़ी को गोद लीजिए) अभियान के तहत चौहान ने लोधीपुरा क्षेत्र से पैदल चलना शुरू किया और कोई 800 मीटर की दूरी तय करते हुए आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए बड़ी मात्रा में सामान एकत्र किया। इस दौरान शहर के कई बच्चों ने बड़ा दिल दिखाते हुए मुख्यमंत्री के हाथों में अपनी गुल्लक थमा दी। चौहान ने बताया कि आंगनवाड़ी के बच्चों के भले के लिए उन्हें शहर के लोगों ने कुल 8.5 करोड़ रुपए के चेक भी दिए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात मेरे दिल को हमेशा कचोटती है कि राज्य में कई बच्चे कुपोषित हैं। कुपोषण दूर करने के लिए हर कदम उठाना सरकार की जिम्मेदारी है और मैं इससे जरा भी बच नहीं रहा हूं। लेकिन आंगनबाड़ियों में हमारे बच्चों को उचित पोषण और जरूरी संसाधन मुहैया कराने के अभियान से समाज का जुड़ना भी जरूरी है।
webdunia
चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी के बच्चों की खातिर सामान जुटाने के लिए उनके द्वारा ठेला लेकर सड़कों पर उतरने का विपक्ष मजाक उड़ा रहा है, लेकिन उन्हें अपनी इस पहल पर कोई संकोच नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मैं आंगनवाड़ियों के जरिए कुपोषण दूर करने के अभियान को जनता का आंदोलन बनाकर ही चैन की सांस लूंगा। मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से अपील की कि वे जन्मदिन तथा विवाह की वर्षगांठ सरीखे अवसरों और दिवंगत परिजनों की याद में आंगनबाड़ी के बच्चों को दूध, फल और पोषणयुक्त भोजन के साथ ही उनकी जरूरत का सामान मुहैया कराएं।
चौहान ने 24 मई को भोपाल से ‘अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’ अभियान की शुरुआत की थी और उन्हें ठेला लेकर सूबे की राजधानी में लोगों से आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए खिलौने, किताबें और अन्य सामान एकत्रित करते देखा गया था। (सभी फोटो : धर्मेंद्र सांगले)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओवैसी राजस्थान में पूरी ताकत से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, ज्ञानवापी मामले में यह बात कही