Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराणा प्रताप और छत्रसाल जयंती पर इंदौर में 2 जून को होगी साइक्लोथॉन

हमें फॉलो करें महाराणा प्रताप और छत्रसाल जयंती पर इंदौर में 2 जून को होगी साइक्लोथॉन
, सोमवार, 30 मई 2022 (22:27 IST)
इंदौर।  Indore News : स्वराज अमृत महोत्सव तहत 2 जून को वीर प्रतापी महाराजाओं महाराणा प्रताप और छत्रसाल की जयंती मनाई जाएगी। इसके तहत स्वराज अमृत महोत्सव समिति शहर के 2 जगहों से साइक्लोथॉन का आयोजन करने जा रही है।

यह साइक्लोथॉन भारत के उन वीर सपूतों को नमन करने के लिए हो रही है जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों की दासता स्वीकारने करने के बजाय उनके विरुद्ध युद्ध किया था। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि एक दिन हल्दीघाटी से मिट्टी इंदौर लाई जाएगी।
 
इंदौर में स्वराज अमृत महोत्सव समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन की पूरी जानकारी दी। 2 जून को साईक्लोथॉन के माध्यम से यह आयोजन होगा। इसमें महापुरुषों के प्रतिमा स्थल महाराणा प्रताप सर्कल के लिए दशहरा मैदान और महाराज छत्रसाल प्रतिमा स्थल बाम्बे हॉस्पिटल से यह साइकल रैली आरंभ होकर शिवाजी महाराज प्रतिमा पर इकट्ठा होगी।
 
सहसंयोजक माला ठाकुर ने बताया कि समिति का प्रयास है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र के गौरव के प्रतीक सभी महापुरुषों की गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हो।  साइक्लोथॉन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक जारी की गई है। 
 
स्वराज अमृत महोत्सव समिति ने इस आयोजन में सहभागी के रूप में एकडेमी ऑफ इंदौर मेराथनर्स, इंदौर साइक्लिंग क्लब, सायक्लिंग गैंग, सायक्लोफ्रीक, सुपर बाईकर्स भी शामिल रहेंगे। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। संयोजक डॉ. राकेश शिवहरे, प्रवीण पराशर, डॉ. अरुण अग्रवाल, नीरज याग्निक एवं धर्मेश यशलहा उपस्थित थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर AAP और BJP आमने-सामने, सिसोदिया बोले- फर्जी केस में फंसाया गया