Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर AAP और BJP आमने-सामने, सिसोदिया बोले- फर्जी केस में फंसाया गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर AAP और BJP आमने-सामने, सिसोदिया बोले- फर्जी केस में फंसाया गया
, सोमवार, 30 मई 2022 (22:10 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को 8 साल पुराने फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वे हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं और भाजपा को चुनावों में हार का डर है।
 
सिसोदिया ने हिन्दी में किए गए एक ट्वीट में कहा कि सत्येन्द्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी मामला चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी उन्हें तलब कर चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने उन्हें बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उसे कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया, क्योंकि सत्येन्द्र जैन हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं।
 
सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है इसीलिए सत्येन्द्र जैन को आज सोमवार को गिरफ्तार किया गया है ताकि वे हिमाचल न जा सकें। वे जल्द ही छूट जाएंगे, क्योंकि उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि जैन के परिवार और जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को उनके खिलाफ एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि मंत्री को मनी लॉन्ड्रिंग (निवारण) अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है। जैन (57) अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और जल मंत्री हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं और आम आदमी पार्टी (आप) इस साल की शुरुआत में पंजाब में अपनी शानदार जीत के बाद राज्य में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब भावुक हो गईं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भेरूलाल पाटीदार को किया याद