Indore Crime News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 3 दिनों में रोडरेज मामले में 2 लोगों की हत्या कर दी गई। दोनों ही मृतक नवविवाहित है। हत्या ओवरटेक मामले में हुए विवाद को लेकर हुई। इस तरह के मामलों से शहर में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
बुधवार रात धार रोड पर कीमती गार्डन के सामने स्कूटर सवार 2 बदमाशों ने सिविल इंजीनियर अतुल जैन की चाकू मारकर हत्या कर दी। अतुल अपने दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ फार्च्यूनर कार से घर जा रहे थे। कार के सामने स्कूटर अड़ाने पर अतुल ने उन्हें टोका था।
द्वारकापुरी निवासी अतुल जैन धीरेंद्र पांचाल के साथ एमआर-10 की तरफ गए थे। रात को दोनों दोस्त निखिल से मिलकर घर लौट रहे थे। कार धीरेंद्र चला रहे थे। अतुल उनके पास वाली सीट पर बैठे हुए थे। जैसे ही कार शराब दुकान के सामने पहुंची, ग्रे रंग का तेज रफ्तार स्कूटर कार के सामने आ गया। दोनों की टक्कर तो नहीं हुई लेकिन नजदीक आकर रुके।
चालक की बगल में बैठे अतुल नीचे उतरे और स्कूटर सवारों से कहा कि देखकर चलाना चाहिए। इतने में स्कूटर सवारों ने अतुल के पेट में चाकू घोंप दिया। पूरा घटनाक्रम मात्र 15 सेकंड में घटा। अतुल तुरंत कार में बैठे और धीरेंद्र से कहा कि मुझे चाकू मार दिया है। धीरेंद्र तत्काल प्रमिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही चोइथराम अस्पताल रेफर कर दिया। तब तक उनके स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।
खून अधिक बहने से अतुल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा व एसीपी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने 2 आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। दोनों ही आरोपी नाइट्रावेट और ड्रग का नशा करते हैं। 3 दिनों में यह दूसरी हत्या है।
अतुल की 2 मई को ही शादी हुई है। पत्नी सुरभि जैन निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। देर रात तक सुरभि को अतुल की मौत के बारे में बताया नहीं गया। स्वजन और रिश्तेदार थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना कीं, लेकिन वे घरों से भाग निकले।
पुलिस जब हत्या के आरोपियों को ढूंढ रही थी, उसी वक्त जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के साधु वासवानी नगर में बिस्किट दुकानदार अजय तिल्लानी से 3 बदमाशों ने 15 हजार रुपए लूट लिए। नकाबपोश तीनों आरोपियों के पास पिस्टल थी। आरोपियों ने गल्ले से रुपए निकाले और दूर खड़े बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गए।
इससे पहले रविवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दीपक सौंधिया की कार ओवरटेक करने को लेकर चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। कनाड़िया पुलिस के मुताबिक कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान दोनों कार सवारों के बीच कहासुनी हो गई। बदमाशों की दूसरी कार भी वहां रुकी और उसमें सवार बदमाशों ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने आगे जाकर दीपक को रोका और कार से उतार कर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने एक दिन पहले ही शादी हुई थी।
Edited by: Nrapendra Gupta