Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, इन रास्तों पर जाने से बचें

हमें फॉलो करें Indore Traffic

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 30 नवंबर 2024 (10:46 IST)
Indore traffic advisory : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज इंदौर के लालबाग में हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान के सेवा मेले में शामिल होने आ रहे हैं। वे दोपहर 12 बजे लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने ट्राफिक डायवर्ट किया है। 
 
शनिवार सुबह 10 बजे से शाम तक कलेक्टोरेट से महूनाका तक ट्राफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान लोगों को इस रास्ते पर जाने से बचना चाहिए। जो लोग कलेक्टोरेट से महूनाका जाना चाहते हैं वे मोती तबेला, मच्छी बाजार, बियाबानी होकर जा सकते हैं।
 
भंवरकुआ से महूनाका की ओर आने वाले वाहन पलसीकर कॉलोनी से माणिकबाग ब्रिज के नीचे से राइट टर्न लेकर पुराने आरटीओ के रास्ते अन्नपूर्णा रोड की ओर जा सकते हैं। इसी तरह अन्नपूर्णा और रणजीत हनुमान मंदिर रोड से यशवंत रोड की ओर जाने वाले वाहन छत्रीपुरा, मालगंज, नृसिंह बाजार की जोर से जा सकते हैं। 
 
लाल बाग आने वाले लोगों के लिए भी कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ये लोग कर्बला मैदान, दशहरा मैदान और खालसा कॉलेज में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका