Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नदी में गाड़ी समेत बह गया पूर्व मंत्री बघेल का बेटा, देर रात सुरक्षित बचाया

हमें फॉलो करें नदी में गाड़ी समेत बह गया पूर्व मंत्री बघेल का बेटा, देर रात सुरक्षित बचाया
, शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (10:16 IST)
Indore rain : इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। चोरल नदी (Choral river) पर स्थित कालाकुंड (Kalakund) में पिकनिक मनाने गए पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यशवर्धन समेत 3 लोग बह गए। ग्रामीणों ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित बचा लिया।
 
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार शाम की है। यशवर्धन अपने दोस्तों के साथ चोरल नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। इस दौरान नदी में पानी बढ़ गया और वह गाड़ी समेत अपने दोस्तों के साथ पानी बह गया। वह कई घंटों तक पेड़ पर फंसा रहा फिर उसका हाथ छूट गया और वह पानी में बह गया।
 
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पुलिस उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। देर रात तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीणों ने यश के दोस्तों को बचा लिया। इस बीच पूर्व मंत्री बघेल भी मौके पर पहुंची। बेटे के फंसे होने की जानकारी मिलते ही वे बेहोश हो गईं।
 
बताया जा रहा है कि यश कुछ देर तक पेड़ की शाखा पकड़कर बैठा रहा लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से वह बह गया। देर रात यश को भी बचा लिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में जमकर बरसा पानी, टूट गया 61 साल का रिकॉर्ड