Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Updates: IMD ने जताया भारी बारिश का अनुमान, छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली से 4 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Weather Updates: IMD ने जताया भारी बारिश का अनुमान, छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली से 4 लोगों की मौत
नई दिल्ली , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (08:57 IST)
Weather Updates: एक बार फिर से भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है। अगले 4-5 दिनों के दौरान कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश (heavy rain) का अनुमान है। अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है।
 
दिल्ली में आज हल्की बारिश होने के आसार : दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2 डिग्री अधिक है। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आसमान में बादल छाए रहने और बाद में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान व्यक्त किया था।
 
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। आईएमडी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत और शाम 5.30 बजे 67 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली में गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
 
राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। वहीं विभाग नेप्रदेश के कई संभागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा एवं उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
 
जयपुर मौसम के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होने तथा आगामी दो-3 दिनों के दौरान ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि 15-16-17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक बारां के छबड़ा में 6 सेंटीमीटर, अटरू में 6 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 5 सेंटीमीटर, अजमेर के जियोला में 5 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 4 सेंटीमीटर, बारां में 3 सेंटीमीटर, झालावाड़ के झालरापाटन में 3 सेंटीमीटर, अकलेरा में 3 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में 3, टोंक के देवली में 3 सेंटीमीटर, अजमेर के सरवाड़ में 3 सेंटीमीटर, और अन्य अनेक स्थानों पर 2 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
 
विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य के पश्चिमी हिस्सों के फलौदी में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर-श्रीगंगानगर में 39.4-39.4 डिग्री सेल्सियस , सीकर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39 डिग्री सेल्सियस, और अन्य स्थानों पर 37.5 डिग्री सेल्सियस से 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़, वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
 
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली 4 लोगों की मौत : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की 2 घटनाओं में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 लोगों की मौत हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर और बांसडीह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए।
 
ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान : भुवनेश्वर से मिले समाचारों के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।
 
आईएमडी ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक कोरापुट, नबरंगपुर, नुआपाड़ा, बोलनगीर, कालाहांडी, कंधमाल, रायगढ़ा, गजपति, गंजम जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7 से 20 सेंटीमीटर) होने की 'ऑरेंज' चेतावनी (तैयार रहें) का अनुमान जताया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ जिसकी वजह से अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
 
समतल और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ। अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक चिह्नित होने और अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण उड़ीसा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की उम्मीद है।
 
मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, अंबिकापुर, चाईबासा, बालासोर से होकर गुजर रही है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की उत्तरी खाड़ी के मध्य भागों पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रही है। दक्षिण पश्चिम उत्तरप्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ अब उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश तक समुद्र तल से 4.5 और 7.6 किमी ऊपर के बीच चलती है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज गुरुवार को ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल। जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पूर्वी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश को हर मंच पर इतनी तवज्जो क्यों दे रहे हैं पीएम मोदी