Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore Crime News: लोन की किस्त के विवाद में पिता ने बेटे पर किया चाकू से हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Crime News: लोन की किस्त के विवाद में पिता ने बेटे पर किया चाकू से हमला
, सोमवार, 29 मई 2023 (11:05 IST)
Indore Crime News: इंदौर के लसूड़िया (Lasudia) थाना क्षेत्र में बैंक लोन की किस्त के विवाद में पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई है। इस विवाद में पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। पिता केवल इस बात से गुस्सा था कि उसके बेटे ने पिता द्वारा लिए गए लोन (loan) की किस्त भरने से मना कर दिया था।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पिता द्वारा एक लोन लिया गया था और कुछ दिनों पहले बैंक कर्मचारी घर पहुंचे थे और पिता से लोन भरने के लिए बात कह रहे थे। इसी बात पर बाप-बेटे में कहासुनी हो गई और पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में बेटे को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
 
पिता द्वारा लोन की किस्त न जमा होने के कारण बेटा काफी नाराज था और चाय की दुकान पर जाकर पिता से कहा कि मैं 2 किस्तें भर चुका हूं बाकी आप दे दो, मैं भरने में असमर्थ हूं। इस बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद के दौरान पिता मुकेश ने बेटे अभिषेक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया है। जांच अधिकारी आरएस दंडोतिया ने ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: नोएडा और गाजियाबाद पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या हैं भाव