Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर के पास वॉटर बॉटलिंग प्लांट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर के पास वॉटर बॉटलिंग प्लांट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

महू (मध्यप्रदेश) , मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (23:09 IST)
Fire in bottling plant: इंदौर जिले में मानपुर के पास एक निजी कंपनी के 'मिनरल वॉटर बॉटलिंग' (Mineral water bottling) संयंत्र में मंगलवार सुबह आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग लग जाने से कई धमाके हुए लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई।ALSO READ: Delhi : फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, 2 श्रमिकों की मौत
 
मानपुर थाना प्रभारी रविशंकर पारिख ने बताया कि यशवंतनगर पंचायत क्षेत्र में स्थित मिनरल वॉटर बॉटलिंग संयंत्र में सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। आग से प्रभावित क्षेत्र से धमाकों की आवाज सुनकर फैक्टरी में मौजूद लोग भयभीत हो गए।ALSO READ: हैदराबाद में पटाखा दुकान में भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक, मची अफरातफरी
 
उन्होंने बताया कि फैक्टरी के अंदर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक बोतलें और जिलेटिन की छड़ें रखी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मानपुर और महू से दमकलकर्मियों को तुरंत बुलाया गया और आग बुझाने में उन्हें करीब 3 घंटे लगे। पारिख के अनुसार आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुए हैं लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग बिजली के शॉर्ट-सर्किट से लगी होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat: बुलेट ट्रेन निर्माण स्थल पर ढांचा गिरने से 1 मजदूर की मौत, 2 को बचाया