Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के होटल में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई 42 लोगों की जान

हमें फॉलो करें इंदौर के होटल में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई 42 लोगों की जान
, बुधवार, 29 मार्च 2023 (10:58 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार सुबह एक 6 मंजिला होटल में भीषण आग लगने गई। अग्निशमन दस्ते ने इसमें फंसे 42 लोगों को बाहर निकाला। 
 
राऊ थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि ‘पपाया ट्री होटल’ में आग लगने से इसमें ठहरे 42 लोग फंस गए जिन्हें पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने बाहर निकाला। होटल से बाहर निकाले गए 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया है जिनमें से ज्यादातर लोगों को होटल में धुआं भरने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
 
इस बीच, पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) आरएस निंगवाल ने बताया कि आग की शुरुआत होटल के भू-तल की छत से हुई और इस इमारत के भीतर धुआं भर गया। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया और होटल में आग से निपटने के उचित इंतजाम नहीं पाए गए। होटल प्रबंधन ने ‘हाइड्रेंट’ (आग बुझाने की प्रणाली) लगा रखा है जो सामान्य बिजली कनेक्शन से जुड़ा है। आग लगने के दौरान बिजली बंद होने से ‘हाइड्रेंट’ ने काम ही नहीं किया। अगर होटल प्रबंधन ‘हाइड्रेंट’ को जनरेटर से जोड़कर रखता, तो आग लगने के दौरान इसे चलाकर लपटों पर तुरंत काबू पाया जा सकता था।
 
इस बीच, अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें होटल की छठी मंजिल पर फंसे कुछ लोग चादरों को बांध कर रस्सी की तरह नीचे लटकाते नजर आ रहे हैं, जबकि अग्निशमन दस्ता सीढ़ी की मदद से उन्हें नीचे उतारता दिखाई दे रहा है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये लोग घबराकर होटल से नीचे कूदना चाहते थे, लेकिन हमने उन्हें कूदने नहीं दिया। हमने सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित नीचे उतार लिया।
 
होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने सुरक्षित बाहर निकलने के बाद बताया कि मैं और मेरे कुछ साथी होटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर रुके थे और अग्नि लगने के दौरान शोर सुनकर हम फटाफट नीचे उतरकर बाहर निकले। उस वक्त पूरे होटल में धुआं भर चुका था।
 
चित्र सौजन्य : धर्मेंद्र सांगले

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान Live Update