Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में पकड़ा गया 3.15 करोड़ रुपए का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में पकड़ा गया 3.15 करोड़ रुपए का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार
, बुधवार, 5 जनवरी 2022 (20:28 IST)
इंदौर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के नजदीक 1,575 किलोग्राम गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थ को एक ट्रक में नमक के बोरों की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था।

 
डीआरआई की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मादक पदार्थों के काले बाजार में गांजे की इस जब्त खेप की कीमत 3.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर इंदौर के पास मंगलवार को एक ट्रक को रोका गया। आंध्रप्रदेश में पंजीकृत इस मालवाहक गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर इसमें गांजे की कुल 1,575 किलोग्राम वजनी बोरियां मिलीं।

 
विज्ञप्ति के मुताबिक कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस मादक पदार्थ को नमक के बोरों की आड़ में छिपाया गया था। विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रक में सवार 2 लोगों को गांजे की अवैध खेप अपने पास रखने और इसकी तस्करी के आरोपों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में डीआरआई की विस्तृत जांच जारी है। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि डीआरआई की इंदौर इकाई ने जारी वित्तीय वर्ष में अलग-अलग मुहिमों के दौरान अब तक कुल 8,300 किलोग्राम गांजा पकड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में कोविड 19 के 10,665 नए मामले, संक्रमण दर 11.88 प्रतिशत