Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

fraud : महिला चलाती थी कीपैड मोबाइल, उसके WhatsApp नंबर से लोगों को हैकर ने लगाया चूना, मामले के खुलासे के बाद उड़े होश

हमें फॉलो करें fraud : महिला चलाती थी कीपैड मोबाइल, उसके WhatsApp नंबर से लोगों को हैकर ने लगाया चूना, मामले के खुलासे के बाद उड़े होश
, सोमवार, 9 अगस्त 2021 (14:14 IST)
इंदौर। शहर में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। महिला की पैड फोन का इस्तेमाल करती थी, इसके बाद भी उसके WhatsApp से कई लोगों से ठगी हो गई। महिला को मामला तब पता चला, जब उसे लोगों ने फोन कर अपने पैसों की मांग की। रावजी बाजार थाना इलाके में रहने वाली महिला के व्हाट्‍सऐप का इस्तेमाल कर अलग-अलग लोगों को चूना लगाया गया। पुलिस के लिए मामला चुनौती बन गया है। दूसरे प्रदेश की पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।

 
ठगी का यह मामला WhatsApp हैकिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। महिला के पास एंड्रॉयड मोबाइल ही नहीं है, वह सिर्फ कीपैड का पुराना मोबाइल चलाती है। महिला के पति ने कहा कि उसकी पत्नी ने अपना नंबर किसी के साथ शेयर भी नहीं किया है। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिना ओटीपी के व्हाट्‍सऐप इंस्टाल करना संभव नहीं है।

 
लोन के नाम पर की गई ठगी : जालसाजों ने महिला के मोबाइल पर WhatsApp इंस्टॉल किया और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर प्रयोग किया। इन ठगोरों के झांसे में कुछ लोग आ गए और प्रोसेसिंग फीस तक जमा कर दी। प्रोसेसिंग फीस के बाद भी हैकर ने लोगों से और रकम की वसूली की। चूना लगाने के बाद हैकर नंबर ब्लॉक कर देते थे।
 
जब लोगों को यह पता लगता कि उनके साथ ठगी हो गई, तो वे मोबाइल नंबर पर कॉल करते थे। यह कॉल महिला को आता था। दूसरे राज्य की पुलिस के पास मामला पहुंचा और महिला को पड़ताल के लिए बुलाया। महिला ने सारी बात अपने पति को बताई। महिला के पति ने जब WhatsApp पर ही मैसेज भेजा तो हैकर ने उसे भी लोन दिलाने का झांसा दिया। महिला के पति ने सचाई बताई तो उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। महिला के पति ने मोबाइल पर फिर से WhatsApp को ओटीपी के सहारे इंस्टॉल किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है UNSC ? जिसकी अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री