Indore madhya pradesh news : ओंकारेश्वर से इंदौर आ रहे कावड़ियों को एक तेज गति से आ रही आयशर गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना में एक कावड़िए की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए। घटना चोरल ओर ग्वालू के बीच के कटी घाटी की है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल टक्कर मारने वाला आयशर गाड़ी का चालक घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ओंकारेश्वर से इंदौर आ रहे कावड़ियों को एक तेज गति से आ रही आयशर गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे एक कावड़िए की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घटना चोरल ओर ग्वालू के बीच के कटी घटी की है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
घायल और मृतक इंदौर के ही एरोड्रम क्षेत्र के राज नगर, नगीन नगर के हैं जो ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन जा रहे थे। एक मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है जबकि ध्रुव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, वहीं पांच अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचे जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मामला कावड़ियों से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष रूप से एहतियात बरत रही है। फिलहाल टक्कर मारने वाला आयशर गाड़ी का चालक घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।(File Photo)
Edited By : Chetan Gour