Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर, एकेडमी का रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें love jihad mohsin khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 मई 2025 (19:27 IST)
ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक मोहसिन खान के दो भाई भी फरार हो गए हैं। बता दें कि मोहसिन के दोनों भाई भी छात्राओं को शूटिंग की ट्रेनिंग देते थे। कोच मोहसिन खान को पुलिस ने पकड लिया है और जांच की जा रही है। उसके ऊप्‍र कई छात्राओं ने छेड़छाड़, अश्लील हरकत और दुष्‍कर्म का आरोप लगाया है। अब तक तीन छात्राएं एफआईआर करा चुकी है। इस बीच मोहसिन के दो भाई फरार हो गए हैं। अब तक तीन पीड़िताएं सामने आई हैं। लेकिन मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्‍यादा वीडियो मिले हैं।
ALSO READ: Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत
फरार हो गए मोहसिन के भाई : बता दें कि मोहसिन खान के मामा और दो भाई भी कोच हैं और वे भी प्रशिक्षण देते हैं। तीनों भाइयों में सबसे बड़ा इमरान है, बीच वाला साजिद और सबसे छोटा मोहसिन। मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद से उसके दोनों भाई लापता हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि मोहसिन के परिवार की भूमिका की जांच की जाएगी। अगर परिवार के अन्य सदस्य भी संलिप्त पाए गए तो उन्हें सह-आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस अकादमी में आने वाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ करेगी।
 ALSO READ: भोपाल लव जिहाद मामले में नया खुलासा, कॉलेज-डांस क्लास में हिंदू लड़कियों को करते थे टारगेट
अकादमी का रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त : तीनों भाई अपने पिता के रहते हुए महू की आर्मी शूटिंग रेंज पर नियमित प्रैक्टिस करते थे। वे 10 मीटर से लेकर 25 मीटर तक की दूरी पर पिस्टल और राइफल दोनों की ट्रेनिंग लेते थे। तीनों भाइयों ने साथ मिलकर निशानेबाजी सीखना शुरू किया था। मोहसिन ने कुछ साल पहले अपनी एकेडमी खोली थी। जहां अकादमी चलती थी, वहां के मकान मालिक को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। ग्वालियर प्रशासन को भी पत्र लिखकर इस अकादमी के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कराया जा सके।
विज्ञापन
 ALSO READ: Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत
ज्‍यादातर वीडियो लडकियों के : एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि ज्यादातर वीडियो फुटेज पीड़ित लड़कियों के मोबाइल से प्राप्त हुए हैं। पुलिस इस पर भी फोकस कर रही है और मोबाइल की फोरेंसिक लैब से जांच कराई जाएगी। यदि जांच में कोई और व्यक्ति इस मामले में शामिल पाया गया तो उसे भी सह-आरोपी बनाया जाएगा। नकली सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर अमित सिंह ने कहा कि यदि कोई साक्ष्य सहित शिकायत करता है तो संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी।

100 से ज्यादा अश्लील वीडियो: आरोपी कोच मोहसिन खान पर निशानेबाजी के बहाने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और उनके वीडियो बनाने का आरोप है। हिंदू संगठन ने दावा किया कि आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें से कई वीडियो सामने भी आए हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अब तक तीन पीड़िताएं सामने आई हैं। एक नाबालिग छात्रा बुधवार को हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद गुरुवार को दो और युवतियां थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वच्छता की अनोखी पहल : प्लास्टिक के बदले गर्म खाना, कचरे के बदले सैनिटरी पैड