इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। यहां ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर कुछ लडकियों ने रेप, ब्लैकमेल और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। इंदौर पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
अब तक की जांच में उसके मोबाइल से करीब 100 आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। पुलिस इसी आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन शुक्रवार को एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जिन युवतियों के साथ उसने जबरदस्ती की उनमें से एक ने शिकायत में बताया कि मोहसिन ने उसे जबरदस्ती नॉनवेज खिलाया और उसके हाथ में बंधा कलवा भी उतरवाया।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आरोपित का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और डिलीट की गई फोटोज व वीडियो को फॉरेंसिक टीम की मदद से रिकवर किया जा रहा है। वही पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।
दो और महिलाओं ने की शिकायत : बता दें कि गुरुवार को मोहसिन के खिलाफ एक लडकी ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत की थी। अब दो और महिलाओं ने मोहसिन के खिलाफ शिकायत की है। इनमें से एक महिला वकील और एक आदिवासी समाज की महिला है। दोनों ने अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है। पेशे से वकील हैं महिला ने कोच पर रेप और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं दूसरी महिला ने छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियों की शिकायत की है। दोनों पीड़िताएं थाने पहुंचीं और अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या आपबीती सुनाई पीड़िताओं ने : दोनों पीड़िताओं ने पुलिस को पूरी कहानी बताई है। पेशे से वकील पीड़िता फिलहाल एलएलएम की पढ़ाई कर रही है, उसने बताया कि वह फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलंपिक एकेडमी गई थी, जहां मोहसिन खान उसका कोच था। जुलाई 2022 में एक दिन कोच ने उसे फ्लैट पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया। विरोध करने पर धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसकी बदनामी होगी और कोई उससे शादी नहीं करेगा। कोच ने फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शादी के बाद भी मोहसिन उसे ब्लैकमेल करता रहा। अप्रैल 2025 में जब वह इंदौर वापस आई, तो आरोपी ने फिर से धमकी देकर रेप किया और कहा कि उसकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इस दौरान उसने पीड़िता को जबरन नॉनवेज खिलाया और कलावा उतरवा लिया।
नौकरी करने गई आदिवासी महिला के साथ जबरदस्ती : दूसरी पीड़िता एक आदिवासी महिला है। उसने पुलिस को बताया कि वो मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में नौकरी के लिए गई थी। एकेडमी तीसरी मंजिल पर है, जबकि कोच मोहसिन का फ्लैट दूसरी मंजिल पर है। महिला ने आरोप लगाया कि मोहसिन उसे बार-बार फ्लैट में बुलाकर बैठाता था और 16 मई को उसके साथ अश्लील बातें करते हुए पैरों को छूने हरकतें कीं। जब महिला ने विरोध किया तो मोहसिन ने उसे धमकी दी कि तुम्हें ऊपर एकेडमी में नहीं जाना है, नीचे ही फ्लैट में बैठने का काम करना होगा।
लड़कियों से भी डबल मिनिंग बातें और गालियां देता था : दोनों पीड़िताओं ने मोहसिन के बारे में बताया कि वो कोच करने के दौरान अन्य लड़कियों से भी डबल मीनिंग बातें करता था और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता था। आदिवासी पीड़िता ने बताया कि उसने जुलाई 2024 में नौकरी छोड़ दी, लेकिन जब सैलरी मांगी तो उसे जातिसूचक गालियां देकर धमकाया गया।
पहले भी आ चुकी है शिकायतें : पुलिस के मुताबिक 21 मई को जब दूसरी पीड़िता को पता चला कि मोहसिन खान के खिलाफ पहले से शिकायत दर्ज हो चुकी है, तो उसने अपने भाई को पूरी घटना बताई और थाने जाकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है, वहीं आदिवासी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी की धाराओं में एफआईआर की गई है।
क्या मिला फोटो-वीडियो में : पुलिस के मुताबिक अन्नपूर्णा की सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में रहने वाले मोहसिन पिता सलीम खान (38) ने कॉलोनी में ही ड्रीम ओलंपिक एकेडमी नाम से शूटिंग एकेडमी खोल रखी है। पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल में 100 से ज्यादा हिंदू युवतियों से चेटिंग, करीब 10 युवतियों के वीडियो, जिनमें से कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले हैं। हालांकि अभी इस मामले में एक आरोपी ही गिरफ्त में आया है, लेकिन हिंदू संगठन को शंका है कि उसके दो भाई जो स्कूलों में शूटिंग के कोच हैं वो और एक दोस्त भी इस पूरे घिनोने खेल में शामिल हैं। एक भाई एमराल्ड स्कूल तो दूसरा भाई आईपीएस स्कूल में रायफल कोच हैं और उनके मोबाइल की जांच की मांग की गई है। इन सभी के मोबाइलों की जांच हो तो भोपाल से बड़ा लव जिहाद कांड सामने आ सकता है। बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार उसकी एकेडमी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।
तस्करी में शामिल होने के भी आरोप : बता दें कि बजरंग दल के सदस्यों ने मोहसिन पर प्रतिबंधित वन्य प्राणियों की तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल होने के भी आरोप लगाए हैं। बजरंग दल ने दावा किया है कि वह शूटिंग एकेडमी की आड़ में कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को उसके अन्य ठिकानों– जैसे धार, बड़वानी प्लाजा और सिल्वर ऑक्स कॉलोनी की एकेडमियों की भी जांच करनी चाहिए
Edited By: Navin Rangiyal